Big action : थाना चिलकाना,थाना गंगौह,थाना मण्डी,थाना नकुड,थाना नागल एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई ?

Big action : थाना चिलकाना,थाना गंगौह,थाना मण्डी,थाना नकुड,थाना नागल एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई ?

Big action : थाना चिलकाना,थाना गंगौह,थाना मण्डी,थाना नकुड,थाना नागल एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई ?
Big action : थाना चिलकाना,थाना गंगौह,थाना मण्डी,थाना नकुड,थाना नागल एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई ?

थाना चिलकाना,थाना गंगौह,थाना मण्डी,थाना नकुड,थाना नागल एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के सख्त एक्शन के चलते

एसएसपी आशीष तिवारी,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर

थाना चिलकाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 2 मामलों मे मिली जबरदस्त कामयाबी,2 नशा तस्करो के साथ साथ 1 जिलाबदर बदमाश भी हुआ गिरफतार

इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने सरसावा चिलकाना मार्ग सलीरी चौराहे से पकड़े 2 बडे नशा तस्कर,37 ग्राम अवैध स्मेक व बाईक बरामद,दोनों का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला

मोटर साइकिल से करते थे स्मेक की तस्करी,पुलिस के आवाज देने पर भी जब नहीं रूके,तो जांबाज पुलिस टीम ने घेराबंदी के दौरान किया गिरफतार

इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई,,1 जिला बदर अपराधी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे,चाकू हुआ बरामद

पकड़ा गया जिलाबदर बदमाश शानू उर्फ अहसान धारा 3/5-ए/8 सीएस एक्ट 2/3 गैंगस्टर एक्ट/382/188/4/25 व 3/25 आर्म्स एक्ट मे जा चुका है जेल तथा जिस पर धारा 10 यूपी गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है

गंगौह इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को भी मिली जबरदस्त कामयाबी,2 नशा तस्कर गिरफतार

इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित की पुलिस टीम नै चेकिंग के दौरान पकड़े 2 बडे स्मेक तस्कर,126 ग्राम अवैध स्मेक,मोबाइल फोन एवम बाईक बरामद

बाईक से स्मेक की तस्करी करते हुए 2 नशा तस्करो को थाना गंगौह के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने नकुड रोड स्थित बाढी माजरा तिराहे से घेराबंदी के दौरान किया गिरफतार

यमुनानगर निवासी दोनों बडे स्मेक तस्कर सुनील एवम मोहसीन अनगिनत संगीन अपराधो में पहले भी जा चुके हैं जेल

थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर,किया 1 शातिर वारंटी गिरफ्तार

थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम की पुलिस टीम की भी तीन शातिर वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार

थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार

थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,छीनेती की घटनाओ को अंजाम देने वाले 2 अभियुक्त गिरफतार,लूटा हुआ मोबाइल फोन व बाईक बरामद

  • सहारनपुर:-
    थाना चिलकाना की कमान सम्भालते ही लूट/चोरी/रेप एवम नशा तस्करी जैसे बड़े अपराधो के धड़ाधड़ खुलासे कर अपराधियों को जेल की सलाखें दिखाने वाले इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन मे उनकी पुलिस टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बाईक से स्मेक जैसे खतरनाक नशीले पाउडर की तस्करी करने वाले 2 नशा कारोबारियों को घेराबंदी के दौरान किया गिरफतार।जिनके कब्जे मोके से बाईक के साथ साथ 37 ग्राम अवैध स्मेक भी बरामद की गई।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल सहदेव,अरविंद कुमार,कांस्टेबल अनुज राणा एवम दीप चंद के साथ हर रोज की तरह कल भी सरसावा चिलकाना मार्ग स्थित सलीरी चौराहे पर गस्त/चेकिंग पर थे,कि अचानक सामने से बाईक पर आ रहे 2 संदिग्ध चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही अपनी बाईक को पीछे की और मोड़कर जैसे ही भागने का प्रयास करने लगे,तो दौड़ती हुई साहसिक पुलिस टीम ने इन नशा तस्करो की चारो और से घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया,जिनके कब्जे मोके से बाईक के साथ साथ 37 ग्राम अवैध स्मेक भी बरामद की गई।पकड़े गए दोनों नशा कारोबारियों आरिफ पुत्र सादिक पुत्र सादिक निवासी चौधरी विहार कालोनी थाना देहात कोतवाली एवम मोनू पुत्र माथुराम निवासी ग्राम ताजपुरा का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।दोनो‌ नशा तस्कर अनगिनत संगीन अपराधो में पहले भी जा चुके हैं जेल।इसके अलावा इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रिंकू कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के साथ पकड़ा जिलाबदर बदमाश।जिसके कब्जे मौके के एक नाजायज चाकू भी बरामद किया गया।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम गांव दूधगढ जाने वाले रास्ते पर गस्त/चेकिंग पर थी,कि अचानक तभी सामने से आता संदिग्ध चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ,जिसका पीछा करते हुए साहसिक पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।पकड़ा गया अपराधी शानू उर्फ अहसान पुत्र खलील निवासी ग्राम दूधगढ को 30 मई 2025 को माननीय जिला मेजिस्ट्रेट सहारनपुर जिला बदर किया गया था,बावजूद इसके यह बदमाश हाथ में चाकू लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही इसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
  • जिसके पास से एक नाजायज चाकू भी बरामद किया गया।पकड़ा गया यह बदमाश अनेकों संगीन अपराधो में जा चुका है जेल।जिस पर धारा 3/5-ए/8 सीएस एक्ट एवम 2/3 गैंगस्टर एक्ट तक की कार्रवाई हो चुकी है।इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने बाईक से स्मेक की तस्करी करने वाले दो नशा तस्करो को किया गिरफतार।जिनके कब्जे मौके से बाईक के साथ साथ 126 ग्राम अवैध स्मेक एवम मोबाइल फोन भी किया बरामद।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित के दिशा निर्देश पर सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार अपनी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल अजीत मलिक,अमित कुमार,कांस्टेबल रिंकू एवम सविन के साथ नकुड रोड पर चेकिंग कर रहे थे,कि अचानक सामने से आ रहे बाईक सवारो को जैसे ही पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया,पर वह नहीं रूके तथा इन दोनों संदिग्धो ने अपनी बाईक और तेज दौड़ा दी,साहसिक पुलिस टीम ने भी इन दोनों का काफी दूर तक पीछा करते हुए दोनों बाईक सवारों सुनील पुत्र नरपत एवम मोहसीन पुत्र रहमत दोनों ही निवासी मौहल्ला शिव कालोनी थाना गांधी नगर यमुनानगर हरियाणा को गांव बाढी माजरा तिराहे से घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया।जिनके कब्जे मौके से एक बाईक के साथ साथ 126 ग्राम अवैध स्मेक,एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।बाईक को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया है।पकड़े दोनों नशा तस्कर पहले भी अनगिनत संगीन अपराधो में जा चुके है जेल।इसके अतिरिक्त थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने अपने सहयोगी दल के साथ माननीय न्यायालय कू आदेशों निर्देशो के बाद एक शातिर वारंटी सलमान उर्फ सल्लू पुत्र फिरोज निवासी पीर वाली गली नम्बर 16 को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।
  • जबकि थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शौकिन खान ने अपने सहयोगी दल के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए तीन शातिर वारंटियों वाजिद पुत्र नानू,मौहम्मद अली पुत्र नसीर अहमद एवम दिलशाद उर्फ काला पुत्र अय्यूब तीनों ही निवासी ग्राम मल्ला माजरा को दबिश के दौरान किया गिरफतार।इसके अलावा थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी सुलेमान पुत्र खलील निवासी ग्राम दनियालपुर उर्फ नौजली को किया गिरफतार।और यही नहीं थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रणवीर सिंह ने अपनी बड़ी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए बाईक से छीनेती की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तो करन सिंह उर्फ चीकू पुत्र कंवरपाल निवासी ग्राम नसारपुर सढोली थाना देहात कोतवाली एवम दीपक उर्फ कालू पुत्र अरविंद कुमार निवासी ग्राम पिंजोरा थाना देहात कोतवाली को चेकिंग के दौरान दिल्ली रोड स्थित हसनपुर चौराहे से किया गिरफतार।जिनके पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन एवम लूट की घटनाओं में प्रयुक्त बाईक बरामद की गई,जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Busted, three arrested : ब्रेकिंग न्यूज़  STF की बड़ी कार्रवाई: अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार ?

Busted, three arrested : ब्रेकिंग न्यूज़  STF की बड़ी कार्रवाई: अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार ?

Busted, three arrested : ब्रेकिंग न्यूज़  STF की बड़ी कार्रवाई: अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्ट्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *