District Mining Campaign : जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के अनुपालन में जिला खनन अधिकारी द्वारा निरंतर अभियान चलाया ?

- जिलाधिकारी महोदय के दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिला खनन अधिकारी द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में अवगत कराना है कि दिनाँक 01.05.2025 से 31.05.2025 तक जिला खनन अधिकारी हापुड़ द्वारा संयुक्त रूप से उपखनिजों (साधारण मिट्टी, गिट्टी बालू, स्टोन डस्ट व ग्रेनाइट) का परिवहन करने वाले वाहनों का औचक निरीक्षण किया गया।

- जिला खनन अधिकारी हापुड़ द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 01.05.2025 से 31.05.2025 तक कुल 18 वाहनों तथा 03 जेसीबी मशीन (साधारण मिट्टी गिट्टी बालू स्टोन डस्ट) पर कार्रवाई की गई है जिससे लगभग 18 लाख 16 हजार रूपये राजस्व की प्राप्ति माह मई में की गयी है। उन्होंने बताया कि जबकि माह मई 2025 का लक्ष्य 7 लाख 50 हजार रुपए था, प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष अधिक राजस्व की प्राप्ति की गई है। जिला खनन अधिकारी ने यह भी अवगत कराया की सत्र 2024 25 में वहां ऑन पर कार्यवाही करते हुए 54 लाख 68 हजार ढाई सौ रुपये राजस्व की प्राप्ति की गई थी।जनपद में अवैध खनन / परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किए जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। यह जानकारी जिला खनन अधिकारी नीलू शर्मा द्वारा दी गई है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home