Big action : थाना देहात कोतवाली,थाना गंगौह एवम थाना नानौता प्रभारियों की बडी कार्रवाई ?

थाना देहात कोतवाली,थाना गंगौह एवम थाना नानौता प्रभारियों की बडी कार्रवाई
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी
भोली भाली जनता को चाकू दिखाकर रोब ग़ालिब करने वाले चाकू धारी बदमाश को इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने किया गिरफतार,अवैध चाकू हुआ बरामद
पकड़ा गया चाकू धारी बदमाश सुमित पहले भी धारा 60 आबकारी अधिनियम,379/411 एवम आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है
थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित की पुलिस टीम को भी मिली बड़ी कामयाबी,निवेश की रकम को दोगुना करने के नाम पर लाखों रूपए हड़पने वाला गिरफतार,4 फर्जी आधार कार्ड बरामद, अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,क्षेत्र की शांति व्यवस्था खराब करने का प्रयास करने वाले 3 लोगों का शांतिभंग में हुआ चालान
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर अपराधियों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई
- सहारनपुर/
क्षेत्र के भोले भाले लोगों को चाकू दिखाकर रोब ग़ालिब करने वाले एक चाकू धारी बदमाश को इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने चाकू सहित किया गिरफतार।यह चाकू धारी बदमाश पहले भी 3 बार जेल जा चुका है।आपको बता दें,कि चिलकाना रोड स्थित मोहल्ला वर्धमान कालोनी निवासी सुमित पुत्र संजीव उर्फ आसू जो हाथ में चाकू लेकर भोले भाले लोगों को डराने धमकाने के बाद रोब ग़ालिब करता फिरता रहता था।जिसे आज /इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक भीम प्रकाश ने चैकिंग के दौरान ग्राम देवला सरकडी खुमार से शकलापुरी वाले रास्ते की और स्थित निर्माणधीन हाईवे के पास से अवैध चाकू के साथ पकड़ लिया।यदी इसके अपराधिक इतिहास की बात की जाए,तो सुमित पहले भी चोरी,आर्म्स एक्ट एवम आबकारी अधिनियम में जेल जा चुका है।जिसके पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगों ने भी एक बडी राहत की सांस ली।इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज कुमार एवम अमित कुमार ने आज अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसे जालसाज बबलू शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी ग्राम बीनपुर को यूनिवर्सिटी तिराहे से गिरफ्तार किया,जिसने कस्बा गंगौह निवासी विक्रम सिंह से धोखाधड़ी करते हुए निवेश की रकम दोगुनी करने के नाम पर 30 लाख रूपए की ठगी की और फरार हो गया।यह धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत होते ही इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित की पुलिस टीम ने इस जालसाज को पकड़ने के लिए रात दिन दबिशे जारी रखी तथा कामयाबी हासिल करते हुए इसे यूनिवर्सिटी तिराहे से गिरफ्तार भी कर लिया। जिसके पास 4 फर्जी आधार कार्ड बरामद कराए गए।आपको यह भी बता दें,कि पकड़ा गया यह जालसाज पहले भी थाना गंगौह में पंजीकृत गम्भीर मामलों में चार बार जेल जा चुका है।जबकि थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जोगेन्द्र सिंह ने आज अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए दुकान खाली कराने को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा कर क्षेत्र के शांत माहौल को बिगाड़ने के प्रयास में तीन लोगों विशाल पुत्र मनोज कुमार निवासी मौहल्ला सारवज्ञान कस्बा नानौता,बिट्टू पुत्र ओमपाल निवासी मौहल्ला शेखजादगान कस्बा नानौता एवम सादिक पुत्र इरफान निवासी ग्राम बुन्दूगढ का शांतिभंग में किया चालान।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home