camp begins : कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारम्भ ?

camp begins : कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारम्भ ?

camp begins : कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारम्भ ?
camp begins : कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारम्भ ?
  • मथुरा
    आज दिनांक 23.06.25 को मथुरा शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारम्भ किया गया।
  • विद्यालय के मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा ने बताया कि शिविर का उ‌द्घाटन निदेशक एवं प्रान्त सम्वाददाता भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रान्त डॉ० रामसेवक, प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष विशाल रूहेला, उप प्रधानाचार्य राजीव पाठक व वरिष्ठ आचार्य महेश शर्मा ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों का परिचय वाणिज्य प्रवक्ता विनय कुमार ने किया।
  • वर्ग संयोजक केशव सिंह ने कार्यक्रम की प्रस्ताविकी प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह वर्ग दिनांक 23.06.25 से 28.06.25 तक विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जायेगा जिसमें लगभग 250 छात्र/छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। इस शिविर में छात्रों के विकास हेतु विभिन्न पारम्परिक खेल, वैदिक गणित, अंग्रेजी सम्भाषण / क्रियाकलाप, संगीत/गीत, चित्रकला, मूर्तिकला एवं सामान्य ज्ञान की क्लास आयोजित की जायेंगी। शिविर दौरान छात्रों को मथुरा शहर में दर्शनीय स्थलों का भ्रमण एवं वाटर पार्क भी ले जाने की योजना रखी गयी है। वर्ग का समापन 28.6.25 को पूर्वान्ह 11.00 बजे किया जायेगा।
camp begins : कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारम्भ ?
camp begins : कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारम्भ ?
  • छात्रों को प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए डॉ० रामसेवक ने कहा कि डॉ० हेडगेवार जी का मानना था कि हमें देश के लिए मरना नहीं है बल्कि देश के लिए जीवन जीने की आवश्यकता है इसलिए प्रत्येक छात्र को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लव कुश ध्रुव प्रहलाद की तरह कठिन तप करने की आवश्यकता है। कठिन साधना से ही लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं। इस शिविर का यही उद्देश्य है। हम समस्त छात्रों को मन लगाकर इस वर्ग में साधना करनी चाहिए।
    कार्यक्रम अध्यक्ष विशाल रूहेला ने ग्रीष्म शिविर का विधिवत शुभारम्भ करते हुए घोषणा की कि इस शिविर में शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्र/छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं मैडल दिया जाएगा तथा साथ ही विद्यालय पधारे अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया।
    कार्यक्रम का संचालन जीव विज्ञान प्रवक्ता नरेन्द्र कुमार ने किया एवं कार्यक्रम के संयोजक केशव सिंह, सुरेश कुमार व अमृत सिंह जी रहे। इस अवसर पर उमेश शर्मा, विनय कुमार, लोकेश अग्रवाल, नरेंद्र कुमार, दिव्या गुप्ता, नवीन सक्सेना, निधीश अग्रवाल, मुनेश कुमार, अमृत सिंह, सुरेश कुमार, विजय कुमार, सीताराम, जगवीर, सोमकुमार, महेश शर्मा, रवीन्द्र प्रताप, , रितु गौड़, डा० दीप्ति तिवारी, बलराम शर्मा, हितेश कुमार, विजयपाल, केशव सिंह, अभिलाष कुमार, दिनेश कुमार, हेमन्त कुमार, पिंकी रानी, योगेश शर्मा, काजल भारद्वाज, नूतन वर्मा एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Vehicle thief nabbed : मणडी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित शातिर वाहन चोर दबोचा ?

Vehicle thief nabbed : मणडी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित शातिर वाहन चोर दबोचा ?

Vehicle thief nabbed : मणडी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित शातिर वाहन चोर दबोचा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *