Meena Sharma helpless : उत्तर प्रदेश रायबरेली की बुजुर्ग महिला मीना शर्मा बेसहारा ?

- रायबरेली उत्तर प्रदेश से खबर सामने आई है मामला है सास बहू का पहले हस्बैंड की मौत हो गई सरकारी नौकरी बेटे को मिल गई फिर बेटे की मौत हो गई सरकारी नौकरी बहु को मिल गई बहु ने यह कहा था सारी जिंदगी हम अपनी सास को संभाल लेंगे और उसने शादी करके अगले सास को अपनी छोड़ दिया साथ परेशान है कोई सुनवाई नहीं हो रही।।।
- उत्तर प्रदेश रायबरेली की बुजुर्ग महिला मीना शर्मा बेसहारा हो गई है। (2015) मे पति राकेश शर्मा की मौत हुई तो इकलौते बेटे प्रशांत को सरकारी नौकरी मिल गई.. दुख का पहाड़ उस समय टूटा जब (2018) मे प्रशांत की भी मौत हुई। प्रशांत की पत्नि जया शर्मा को नगर निगम के जलकल विभाग मे नियम अनुसार जॉब मिली। तब उसने अपनी सास मीना का जीवन भर खर्च उठाने का शपथ पत्र दिया.. मीना का आरोप है अब जया शर्मा ने अपने कर निर्धारण अधिकारी ललतेश सक्सेना संग विवाह रचा लिया।
सास हुई बेसहारा, न्याय की गुहार…
- मीना शर्मा अब अकेली और परेशान हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि जया ने शपथ पत्र में जो वादे किए थे, वो सभी झूठे निकले। न तो वो उनकी देखभाल कर रही है और न ही लोन की किश्तें भर रही है,अब मीना खुद ही बैंक के नोटिसों का सामना कर रही हैं और मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं।
शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं...
- मीना शर्मा ने नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य से शिकायत की है कि जया और ललतेश दोनों ने कर्मचारी नियमों का उल्लंघन किया है, इसलिए उन्हें नौकरी से हटाया जाए, लेकिन अब तक उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बुजुर्ती सनी कोई नहीं सुन रहा ना कोई उसकी फरियाद को समझ रहा अकेली तन्हा बैंक के नोटिस पर नोटिस
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home