Cash and gold : कर्नाटक: कांग्रेस विधायक सतीश के. सेल को ED ने किया गिरफ्तार, घर से मिला था नगदी और सोना

कर्नाटक की कारवार विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक सतीश के. सेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. उनको बेंगलुरु में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. विधायक की गिरफ्तारी उस समय की गई जब वे ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए पहुंचे थे. इससे पहले ईडी की तरफ से अगस्त में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान 6.75 किलो गोल्ड, भारी मात्रा में नकदी समेत अहम दस्तावेज़ जब्त किए गए थे.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कारवार के विधायक सतीश कृष्णा सैल उर्फ सतीश सैल और उनसे जुड़े कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी 13 और 14 अगस्त को कjरवार (उत्तर कन्नड़), गोवा, मुंबई और दिल्ली में की गई.