Celebrated 78th Independence Day: कस्बे के व्यापारियों ने धूमधाम से मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस
- कस्बे के बुग्गावाला चौक पर व्यापार मंडल की तरफ से 78 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान कराया। ध्वजारोहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने लोगों से स्वच्छता को दैनिक जीवन में अपनाए जाने की अपील की। उन्होंने नशे के खिलाफ भी लोगों को जागरूक किया और नशा तस्करी एवं इसके इस्तेमाल पर स्वयं नियंत्रण करने का आह्वान किया। क्षेत्र में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए कहा कि यह घर की बर्बादी की शुरुआत है। ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापारी नेता नमन खुराना, अनवेश काम्बोज, बलबीर सिंह स्माटी, अरविंद राठौर, चरण सिंह काम्बोज, संदीप सैनी, इश्क लाल, विधायक गर्ग, नरेश काम्बोज, संदीप वर्मा, सचिन गर्ग, कुलदीप वर्मा, जगतसिंह, विनय कुमार बिन्ना, मोहित सैनी, लवली आहुजा, लाला बालकिशन, जयकुमार मित्तल, मोहन सैनी, सरदार कुलदीप सिंह आदि बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल रहे।
Celebrated 78th Independence Day: कस्बे के व्यापारियों ने धूमधाम से मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस
- मोहण्ड रेंज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, वन विभाग ने जंगल में पौधे भी लगाएं वन क्षेत्राधिकारी ने अधीनस्थ कर्मचारियों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ शिवालिक वन प्रभाग की मोहण्ड रेंज में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। रेंज मुख्यालय परिसर में समस्त स्टाफ के साथ रेंज अधिकारी एम के बलोदी ने तिरंगा फहराया और झण्डे को सेल्यूट किया। इस दौरान उन्होंने देश की आजादी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और स्टाफ को कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों एवं वन कर्मचारियो ने मोहण्ड रेंज की बुढावन बीट में पौधारोपण भी किया। ध्वजारोहण एवं पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिप्टी रेंजर राहुल त्यागी, नितिन कुमार चौहान, शिवराज सिंह, मोहन सिंह, कमल सिंह, नईम अली, प्रवेश कुमार, देशपाल, पदम सिंह, भीमा सिंह, अनुज कुमार, नीटू, गणेश सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में वनकर्मी और ग्रामीण शामिल रहे।
Celebrated 78th Independence Day: कस्बे के व्यापारियों ने धूमधाम से मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस
- मुजफराबाद इंटर कालेज में सुनील गुप्ता ने किया ध्वजारोहण स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत किया गया वैदिक इंटर कॉलेज मुजफ्फराबाद में कालेज प्रबंधक सुनील गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, कॉलेज प्रबंधन की तरफ से सभी प्रतिभाशाली एवं बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक हासिल करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से नरेश स्वामी (अध्यक्ष) अशोक पवांर, आदेश गुप्ता, जयपालसिंह, नवल किशोर, रघुवीर सैनी, प्रधानाचार्य रिशिपाल सिंह, विपिन गुप्ता, जिलाध्यक्ष अधिवक्ता परिषद पूर्व एबीवीपी के मंत्री प्रदेश एकल संभाग प्रमुख रणजीत सिंह, मास्टर मदन लाल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। विद्यालय प्रबंधन कमेटी की तरफ से प्रथम स्थान प्राप्त हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिन अध्यापकों का बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट रहा उन्हें भी पुरस्कार भेंटकर कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया।