Chief Minister Youth Development Scheme : सरकार की एक नई पहल मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना ?

सरकार की एक नई पहल ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना’
उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को स्वरोजगार खोलने में मद्द करने के लिए एक महत्तवपूर्ण योजना लेकर आयी हैं।
- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अन्तर्गत कम से कम कक्षा-08 पास एवं 21 से 40 वर्ष के युवा अपना मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर जैसे फूड प्रोसेसिंग, होम केयर प्रोडक्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल, पेपर एंड अलाइड प्रोडक्टस, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, सीमेंट एंड अलाइड प्रोडक्ट, एग्री एंड एग्री फूड बिजनेस, वुड एंड वुड प्रोडक्ट, स्पोर्ट्स एंड हॉबीस, रिन्यूएबल एनर्जी, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स, स्मॉल बिजनेस मॉडल, पर्सनल केयर एंड वेलनेस, टेक्सटाइल एंड अपैरल, केमिकल एंड पॉलीमर, हेल्थ करयर एवं ग्रेन मिलिंग आदि उत्पादन या सेवा का व्यवसाय खोलने के लिए सरकार की ओर से 5 लाख रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ इस योजना में 10 प्रतिशत की सब्सिड़ी भी उपलब्ध हैं।
योजना में आवेदन करने हेतु msme.up.gov.in की वेबसाईट पर जाकर, आप स्वयं कर सकते हैं या किसी भी जन सुविधा केन्द्र पर जाकर करा सकते हैं। इस योजना के लिए अधिक जानकारी हेतु अपने ब्लॉक / तहसील स्तरीय अधिकारियों या नगर पालिका / नगर पंचायत कार्यालय मैं जाकर सम्पर्क कर सकते हैं या विकास भवन के कमरा न० 124 में सम्पर्क कर सकते हैं या युवा हेल्प लाइन नम्बर 09129987111 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम द्वारा दी गई है
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home