Cold wave : यूपी में बदला मौसम का मिजाज, मोंथा के असर से पूर्वांचल के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ठंड की दस्तक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। मंगलवार को लखनऊ, सीतापुर समेत अधिकतर जिलों में धूप के दीदार नहीं हुए हैं। बल्कि पूरा दिन बदली छाने के साथ ही बारिश हुई है। सीतापुर में तड़के सुबह से ही बारिश हो रही थी। जिसके बाद शाम तक लखनऊ में भी बारिश शुरू हो गई थी। इसके साथ ही इटावा, हरदोई, बहराइच, आगरा ताज और फतेहगढ़ समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो 30 और 31 अक्टूबर को कई जगहों पर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
29 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। जबकि पूर्वी कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग की माने तो बुधवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदासनगर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और चित्रकूट में बारिश हो सकती है।मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना गंभीर चक्रवाती तूफान मोंथा मंगलवार को आंध्रप्रदेश तट से टकरा गया है। वर्तमान प्रेक्षणों के अनुसार लैंडफाल की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है, जो आगामी 3 से 4 घंटे तक जारी रहेगी। इसके बाद तूफान उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएगा। इसके अवशेषों के प्रभाव से 29 से 31 अक्टूबर के बीच दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता