Completed in inter college : जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में सम्पन्न ?

Completed in inter college : जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में सम्पन्न

Completed in inter college : जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में सम्पन्न ?
Completed in inter college : जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में सम्पन्न ?

 

  • तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में भव्य इंस्पायर मानक नवोन्मेष प्रदर्शनी का आयोजन
    जौनपुर के प्रतिष्ठित तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज के मार्कण्डेय सिंह सभागार में आज जनपद स्तरीय इंस्पायर मानक योजनान्तर्गत नवोन्मेष प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के चयनित प्रतिभागियों को अपने वैज्ञानिक अनुसंधानों को प्रस्तुत करने का मंच देने हेतु किया गया था। कार्यक्रम में जौनपुर और भदोही जनपदों के कुल 131 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने दीप प्रज्वलन कर इस विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि, अधिकारियों और शैक्षिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

  • विद्यार्थियों के इनोवेशन ने मोहा मन, 10% प्रतिभागी राज्य स्तर के लिए चयनित
    प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट्स जैसे स्टिक कम चेयर, स्मार्ट फायर रोबोट, इलेक्ट्रिक रोलिंग बोर्ड, ऑटोमेटिक वेस्ट सेग्रीगेशन मशीन और सोलर फर्टिलाइज़र स्प्रेइंग मशीन विशेष आकर्षण का केंद्र बने। निर्णायक मंडल ने इनमें से 10% प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हेतु किया। चयनित विद्यार्थियों में जौनपुर से दीपिका मौर्य, मयंक मिश्रा, दिव्यांश सिंह, श्रेयांश अग्रहरि, स्नेहा गुप्ता, कुमकुम सरोज, प्रिंस कुमार शुक्ला तथा भदोही से विपिन मौर्य, सागर चौहान, कृष्ण यादव, मुस्कान बानो और अमन गौतम शामिल रहे। जिलाधिकारी ने सभी चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं।

  • विजेताओं को नगद पुरस्कार, निर्णायकों ने की नवाचारों की सराहना
    प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया – जूनियर और सीनियर। जूनियर वर्ग में कुमकुम सरोज ने प्रथम पुरस्कार, मुस्कान बानो ने द्वितीय, और अमन गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में प्रिंस कुमार शुक्ल प्रथम, श्रेयांश अग्रहरी द्वितीय, और कृष्ण यादव तृतीय स्थान पर रहे। दोनों वर्गों से पांच-पांच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरूप प्रथम को ₹4000, द्वितीय को ₹3000, तृतीय को ₹2000 व सांत्वना पुरस्कार हेतु ₹500 की राशि प्रदान की गई। निर्णायक मंडल में भारत सरकार के विशेषज्ञ इंजीनियर सुभदीप बनर्जी, शुभांकर नस्कर सहित विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर और शोधकर्ता शामिल थे, जिन्होंने छात्रों की सोच, रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की।

  • आभार, आयोजन की सफलता में सभी की अहम भूमिका
    कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण द्वारा किया और अंत में आयोजन में सहयोग देने वाले सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों, समन्वयकों और मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन डॉ. विपनेश श्रीवास्तव एवं सुनील सिंह ने प्रभावी रूप से किया। आयोजन की सफलता में जिला समन्वयक डॉ. राजन सिंह, शिक्षक राकेश कुमार तथा इंस्पायर अवार्ड टीम के नीतीश सिंह, सौरभ ओझा, अंजली बाला, सुभद्रा कुमारी एवं अनीता रत्ना की विशेष भूमिका रही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

News Editor- (Jyoti Parjapati)

Check Also

Demand for action : हापुड़ में घायल नीलगाय का अंतिम संस्कार, गौ सेवा संघ ने की तत्काल कार्रवाई की मांग ?

Demand for action : हापुड़ में घायल नीलगाय का अंतिम संस्कार, गौ सेवा संघ ने की तत्काल कार्रवाई की मांग ?

Demand for action : हापुड़ में घायल नीलगाय का अंतिम संस्कार, गौ सेवा संघ ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *