Cow slaughter : थाना बुढाना पुलिस ने गौकशी की योजना बनाते 6 अभियुक्तों को पहले ही पकड़ा

थाना बुढाना पुलिस द्वारा
- मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर कुल 06 अभि0गणों द्वारा गौकशी कर गौमांश को बेचने की योजना बनाने से पहले ही किया गया गिरफ्तार । गिरफ्तार अभियुक्तगणो के कब्जे से कुल 50 किलो गौमास व गौकशी के उपकरण (04 छुरी, एक दाब 01 लडकी का गुटका व अन्य उपकरण) मय एक अदद स्पेलण्डर मोटर साईकिल न0 यूपी 12 बीबाई 5459 शीज शुदा घटना मे प्रयुक्त) बरामद श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित/ वारण्टी अपराधियो श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बुढाना महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान प्र0नि0 बुढाना महोदय के कुशल नेतृत्व मे थाना बुढाना पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर 06 अभि0गणों को गौकशी करने वाले अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अभियुक्तगणो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को जेल भेजा जा रहा है ।
विवरण …… अवगत कराना है कि आज दिनाक 05.09.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि साहब ग्राम रसूलपुर दभेडी से ग्राम टोडा जाने वाले रास्ते पर करीब 500 मीटर आगे कुछ लोगो द्वारा एक गाय के बछडे को पकड कर काट दिया है तथा गौ मांस को कट्टो में भरकर कही बेचने के लिए बुढाना जा जाने वाले हैं । जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते है। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर उ0नि0 श्री दीपक कुमार द्वारा मय हमराहियान के मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचकर एक बारगी दविश देकर कुल 06 अभियुक्तगण 01.नूर मोहम्मद पुत्र मजीद उम्र 58 वर्ष 02.शकील पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 30 वर्ष 03.जाहिद पुत्र नूर मौहम्मद उम्र 40 वर्ष 04.परवेज पुत्र नूर मौहम्मद उम्र 22 वर्ष निवासीगण ग्राम रसूलपुर दभेडी थाना बुढाना मु0नगर 05.मुन्ना पुत्र अब्दुल अजीज उम्र 59 वर्ष 06.वाजिद पुत्र युसुफ उम्र 35 वर्ष निवासीगण ग्राम कल्याणपुर थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा एक अभि0 घनी ईख का फायदा उठाकर मौके से भाग गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से 50 किलो गौमांस व गौकशी के उपकरण (04 छुरी, एक दाब 01 लडकी का गुटका व अन्य उपकरण) मय एक अदद स्पेलण्डर मोटर साईकिल न0 यूपी 12 बीबाई 5459 शीज शुदा घटना बरामद हुए । अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत जेल भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता
- 1.नूर मोहम्मद पुत्र मजीद उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम रसूलपुर दभेडी थाना बुढाना मु0नगर
02.शकील पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम रसूलपुर दभेडी थाना बुढाना मु0नगर
03.जाहिद पुत्र नूर मौहम्मद उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम रसूलपुर दभेडी थाना बुढाना मु0नगर
04.परवेज पुत्र नूर मौहम्मद उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रसूलपुर दभेडी थाना बुढाना मु0नगर
05.मुन्ना पुत्र अब्दुल अजीज उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
06.वाजिद पुत्र युसुफ उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर
बरामदगी का विवरण
- अभियुक्तगण के कब्जे से — कुल 50 किलो गौमास व गौकशी के उपकरण (04 छुरी, एक दाब 01 लडकी का गुटका व अन्य उपकरण व एक अदद स्पेलण्डर मोटर साईकिल न0 यूपी 12 बीबाई 5459 शीज शुदा घटना) बरामद हुई।
गिरफ्तारी का स्थान
ग्राम रसूलपुर दभेडी से ग्राम टोडा वाले रास्ते पर करीब 500 मीटर चकरोड के पास खेत
गिरफ्तारी करने वाली टीम
- 01.प्र0नि0 श्री सुभाष अत्री
02.उ0नि0 श्री दीपक कुमार
03.उ0नि0 श्री सन्दीप कुमार
04.है0का0 640 निर्वेश कुमार
05.है0का0 285 नीरज त्यागी
06.है0का0 93 संजय कुमार
07.है0का0 121 रोहताश कुमार
08.है0का0 481 अमित कुमार
09.है0का0 339 महेन्द्र सिंह
10.का0 1377 नकुल सागवान
11.का0 183 पुष्पेन्द्र कुमार
विवेचक ——-उ0नि0 श्री रनवीर सिंह
आपराधिक इतिहास—–आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है ।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता