Dance art event : नृत्य कला इवेन्ट कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों से गूंज ऊठा रामलीला मैदान ?

- नृत्य कला इवेन्ट कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों से गूंज ऊठा रामलीला मैदानस्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति हापुड़ के तत्वाधान में रामलीला मैदान हापुड़ में शनिवार को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत नृत्य कला इवेन्ट कार्यक्रम में रोहित निखिल एंड पार्टी द्वारा सुन्दर सुन्दर प्रस्तुति एंव राजस्थानी गुमर राजस्थानी 31मटकी की लीला एंव देशभक्ति कला प्रस्तुत की गई जिसकी गूंज से पूरा रामलीला मैदान देशभक्ति मय हो गयाइस कार्यक्रम में रेडियो मिर्ची ऐंकर हृदेश गुप्ता ने भी भाग लिया इस कार्यक्रम में स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति हापुड़ के अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल महामंत्री एडवोकेट मुकुल कुमार त्यागी,संजय गर्ग,मेला प्रचार मंत्री अतुल अग्रवाल,मेला मीडिया प्रभारी व राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी,जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी जिला अनुशासन सचिव गुलशन त्यागी,जिला सूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा प्रशासनिक सदस्यों में सत्येन्द्र त्यागी सतीश मेडिकल स्टोर वाले,एडवोकेट नागेन्द्र त्यागी,श्रेष्ठ त्यागी,नवीन त्यागी ,नगर सचिव राम जी चौरसिया जनसंख्या फाउंडेशन के राजेन्द्र गुर्जर,संजय गुप्ता,राजीव गर्ग,मेला आडिटर विशाल गुप्ता,सुधीर चोटी व क्षेत्र के छात्रों महिलाओं व बच्चों ने जोश खरोश के साथ भाग लियाहमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home