जिलाधिकारी ने विकासखंड गढ़मुक्तेश्वर की ग्राम पंचायत बदरखा में जन चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या

जन चौपाल में गांव वालों के द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष समस्याओं को रखा गया
- हापुड़ जिलाधिकारी श्री अभिषेक पांडेय:- ने विकासखंड गढ़मुक्तेश्वर की ग्राम पंचायत बदरखा में जन चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या, जिसमें मुख्यतः समस्याएं पानी, नाली, गलियों में जल भराव, गलियों का ना बनना ,पेंशन, कृषि सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलना, कार्ड होते हुए भी विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि समस्याएं रही । जिला अधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याओ के निस्तारण हेतु जल्द से जल्द कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने गांव वालों से गांव की विभिन्न समस्याओं जैसे खेल का मैदान, आंगनबाड़ी महिलाओं एवं आशाओं के द्वारा घर-घर जाकर जांच करना आदि के बारे में भी जानकारी ली।
District Magistrate Mr. Abhishek Pandey : जिलाधिकारी ने विकासखंड गढ़मुक्तेश्वर की ग्राम पंचायत बदरखा में जन चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या ? - जन चौपाल में मुस्लिम पुत्र अख्तर द्वारा बताया गया कि उसके पिता बोलने तथा सुनने में असमर्थ है तथा उनके पास रोजगार भी नहीं है। इस पर जिला अधिकारी ने विकलांग अधिकारी को निर्देशित करते हुए इनका विकलांग कार्ड बनवाने एवं पेंशन के साथ-साथ राशन कार्ड बनवाने हेतु निर्देशित किया गया। जन चौपाल में एक समस्या यासीन पुत्र बाबू जिसकी छत से गिरकर रीड की हड्डी टूट गई है से अवगत कराया जिला अधिकारी ने विकलांग अधिकारी को निर्देशित करते हुए विकलांग कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। जन चौपाल में महिला सवाना के द्वारा गली में बरसात में जल भराव, गली का ना बनना, गली में चौड़े चौड़े गड्ढे होना से भी अवगत कराया गया । जिला अधिकारी ने गली का निरीक्षण किया तथा प्रधान को गली के निर्माण हेतु निर्देशित किया गया
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)