Done in Banda : मानवाधिकार फोरम की बैठक एच एल इंटर कॉलेज बांदा में सम्पन्न ?

Done in Banda : मानवाधिकार फोरम की बैठक एच एल इंटर कॉलेज बांदा में सम्पन्न ?

Done in Banda : मानवाधिकार फोरम की बैठक एच एल इंटर कॉलेज बांदा में सम्पन्न ?
Done in Banda : मानवाधिकार फोरम की बैठक एच एल इंटर कॉलेज बांदा में सम्पन्न ?
  • मानवाधिकार फोरम की बैठक एच एल इंटर कॉलेज बांदा में सम्पन्न ,समाजसेवी रामपाल प्रजापति को बनाया गया फोरम का कार्य. प्रदेश अध्यक्ष लिया संगठन मजबूत बनाने का संकल्पआज दिनांक 25 मई दिन रविवार को एच एल इंटर कॉलेज हाल बांदा में मानवाधिकार फोरम की बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता मा राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव जी मुख्य वक्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा आर के प्रजापति रहे कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल प्रजापति ने किया ।बैठक में मुख्य अतिथि गणों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया है । बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा आर के प्रजापति ने मानवाधिकार फोरम के उद्देश्यों को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि समाज के गरीब वंचित असहाय लोगों को न्याय दिलाने के निष्पक्ष रूप संविधानिक प्रक्रिया को अपनाते हुए हमे सबको संगठन को मजबूत बनाना है। नीलम गुप्ता बुंदेलखंड प्रभारी ने संगठन में अनुशासन से काम करने और पद की जिम्मेदारी लेकर समाज में कार्य करना होगा जिससे हमारा संगठन मजबूत होगा । मानवाधिकार फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा महेश श्रीवास्तव जी ने सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संगठन के उद्देश्यों नियमों को पूरी तरह से जानकारी होनी चाहिए और गांव से लेकर शहरों तक संगठन को मजबूत बनाने के पहले हमें समाजसेवी बनना होगा जिससे समाज के हर गरीब परिवार को उन्हें शिक्षित करने उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने साथ साथ उनके साथ हो रहे अन्याय अत्याचार उत्पीड़न और शोषण से बचने के लिए समाजसेवी बनकर उनका शासन प्रशासन के सहयोग से समस्याओं का निराकरण कराना ही मानवाधिकार फोरम का मुख्य उद्देश्य है ।
Done in Banda : मानवाधिकार फोरम की बैठक एच एल इंटर कॉलेज बांदा में सम्पन्न ?
Done in Banda : मानवाधिकार फोरम की बैठक एच एल इंटर कॉलेज बांदा में सम्पन्न ?
  • बैठक में सर्वसम्मति पर मा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत रामपाल प्रजापति को उत्तर प्रदेश का . प्रदेश अध्यक्ष , सुशील कुमार श्रीवास्तव को प्रदेश उपाध्यक्ष , धनंजय करवरिया जी को मंडल अध्यक्ष चित्रकूट धाम मंडल घोषित किया गया जिसमें संगठन के सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने एक मत से रामपाल प्रजापति को प्रदेश अध्यक्ष , और सभी नव मनोनीत किए जाने पर जोरदार स्वागत किया । प्रदेश अध्यक्ष घोषित होने पर रामपाल प्रजापति ने संगठन को विश्वास दिलाते हुए कहा कि संगठन की गरिमा और मानवाधिकार के संवैधानिक अधिकार और नियमों के अंतर्गत संगठन को मजबूत बनाने और समाज के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार पर आप सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने तथा समाज के उपेक्षित पीड़ित असहाय लोगों की मदद करने का संकल्प लेता हूं।
    कार्यक्रम में शामिल प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश गुप्ता , प्रदेश सचिव अंजली श्रीवास्तव , विनोद कुमार श्रीवास्तव , वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश कुमार निषाद ,प्रदेश मीडिया प्रभारी राजकुमार जी श्रीवास्तव ,समाजसेवी दयाराम निषाद , मंडल प्रभारी रमेश कुमार ऋषि , मंडल सचिव वरदानी प्रजापति , महेश तिवारी , राजू चौरसिया नगर अध्यक्ष , केशव बाबू , जितेंद्र कुमार करवरिया जिला उपाध्यक्ष ,जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा ममता नामदेव, लक्ष्मी देवी , सीता देवी , संजीव कुमार निगम नीलू , कृष्णकुमार प्रजापति , अविनाश श्रीवास्तव ।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Jiladhikari doctor Dinesh Chandra:179.79 करोड रुपए की लागत से बन रहे निर्माणाधीन जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया

Jiladhikari doctor Dinesh Chandra:179.79 करोड रुपए की लागत से बन रहे निर्माणाधीन जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया:

जिला ब्यूरो चीफ एहतेशाम खान जौनपुर Jiladhikari doctor Dinesh Chandra:179.79 करोड रुपए की लागत से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *