Fake fertilizer seized : नकली उर्वरक फैक्ट्री पर छापा, लाखों की नकली खाद बरामद

- मुज़फ्फरनगर:- नेशनल हाईवे-58 स्थित गांव सिलाजुड़ी के इंडस्ट्रियल एरिया में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली उर्वरक तैयार कर रही फैक्ट्री पर एसओजी क्राइम ब्रांच और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा।
- छापेमारी में लाखों रुपये की नकली खाद, रैपर, प्लास्टिक बैग, तोलने की मशीन समेत अन्य सामान बरामद हुआ। मौके पर कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया, सीओ नई मंडी रूपाली रॉय, सदर तहसीलदार राधेश्याम गौड़, थाना नई मंडी प्रभारी दिनेश सिंह बघेल पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
- पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि नकली उर्वरक तैयार कर किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी, इस मामले में जल्द कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)