father’s Day : फादर्स डे के अवसर पर बाँदा रोटी बैंक टीम के द्वारा ग्राम कहला में जरूरतमंदों को किया गया बृहद कपड़ा,किताबें, जूते चप्पलों का वितरण ?

- फादर्स डे के अवसर पर बाँदा रोटी बैंक टीम के द्वारा ग्राम कहला में जरूरतमंदों को किया गया बृहद कपड़ा,किताबें, जूते चप्पलों का वितरण।
लगभग 450 ग्रामीण हुए लाभान्वित
आज दिनांक 15 जून 2025 को प्रत्येक रविवार की तरह आज भी बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी जमा और बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के सहसंरक्षक चन्द्र मौली भारद्वाज,मनु बंसल जी के संरक्षण में बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संगठन मंत्री सुनील सक्सेना की अध्यक्षता में बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के मीडिया प्रभारी अब्दुल मुजीब के नेतृत्व में ग्राम प्रधान ओमप्रकाश ग्राम कहला ब्लॉक बड़ोखर तहसील बाँदा जनपद बाँदा की उपस्थित में,समाजसेवी कल्लू निषाद और गोरेलाल पहलवान ग्राम कहला के सहयोग से बाँदा शहर के जिम्मेदार जागरूक लोगों के द्वारा दिए गए कपड़े, किताबें,जूते चप्पल,पर्स आदि का वितरण ग्राम कहला के जरूरतमंद ग्रामीणों को किया गया

- साथ ही ग्रामीणों को बालविवाह, नशामुक्ति,जल संरक्षण तथा उनके कानूनी अधिकार के प्रति बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की टीम की महिला उपाध्यक्ष श्रीमती तरन्नुम फ़ात्मा और महिला सोशल मीडिया प्रभारी ऋचा रैकवार के द्वारा जागरूक किया गया। उक्त कपड़े,किताबें, जूते चप्पल आदि पाकर ग्रामवासियों में अपार खुशी दिखाई दी सभी लोगों को दुआएं आशीर्वाद से नवाजा उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप में अध्यक्ष रिज़वान अली,सचिव मोहम्मद इदरीश,कार्यालय प्रभारी मोहम्मद शमीम,सोशल मीडिया प्रभारी अख़्तर किरमानी आदि पदाधिकारी,सदस्यों एवं समाजसेवियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home