First round completed : कानपुर आशु कोडिंग नाला रोड में तराबीह का पहला दौर हुआ पूरा ?

कानपुर आशु कोडिंग नाला रोड में तराबीह का पहला दौर हुआ पूरा
- कानपुर :- आज तराबीह का पहला दौर मुकम्मल हुआ जिसमे हाफिज सुजात साहब ने क़ुरआन को सुनाया।
यह माह रमजान मुस्लिम समुदाय के लिये बहुत प्रवित्र माह है इस माह में मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़ा रखते है और जकात निकलते है मुस्लिम समुदाय में ये चीज फ़र्ज़ है नमाज़,रोज़ा,जकात ओर हज जिसमें इस माहे रमज़ान के महीने में रोज़ा ओर जकात बहुत ही अहम है जिसमें पूरा दिन रोज़ा रख कर रात में तराबीह सुनाया जाता है - तराबीह में हर मस्जिद के इमाम हाफिज़ साहब कुरआन सुनाते है और लोग उनके पीछे कुरआन सुनते है उसी क्रम में हुसैन आरिफ के सौजन्य से हाफिज़ सुजात साहब ने दस रोज़ा तराबीह सुना कर पहला दौर पूरा किया जिसमें लोगों ने उनको फूल माला पहना कर उनकी हौसला अफजाई की ।ओर मस्जिद के दूसरे हाफिज़ कारी हनीफ साहब हाफिज मिराज साहब हाफिज मोमिन साहब को भी फूल माला पहना कर हौसला अफज़ाई की। कुरआन का दौर पूरा होने पर कारी अनीस साहब ने मुल्क हिंदुस्तान के लिये खूब तरक्की व अमन चैन भाई चारा बनाए रखने की दुआ की
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home