अनदेखी खबर . अभिषेक मौर्य संवाददाता जौनपुर
Fish Town: जुलूस में फिलिस्तीन जिन्दाबाद के नारे लगाने वाले 05 वांछित अभियुक्तों गिरफ्तार ?
- थाना मछलीशहर पुलिस ने जुलूस में फिलिस्तीन जिन्दाबाद के नारे लगाने वाले 05 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), श्री शैलेन्द्र सिंह तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर, श्री गिरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर सत्यप्रकाश सिंह , उ0नि0 अखिलेश कुमार यादव मय हमराह फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा तलाश व दबिश की कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 17.09.2024 को समय 16.00 बजे जामा मस्जिद खानजादा के पास कस्बा मछलीशहर से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 307/24 धारा 196(2)/223/300/353(1)(c) BNS मे वांछित अभियुक्तगण 1.नेयाज पुत्र मोहम्मद मुस्तफा निवासी मोहल्ला काजियाना कस्बा थाना मछलीशहर जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष 2. निहाल उर्फ बल्लू पुत्र वकील अहमद पुत्र बिल्ला खाँ निवासी मोहल्ला कोतवाली थाना मछलीशहर जौनपर उम्र करीब 32 वर्ष 3. कैफ पुत्र मोहम्मद मंसूर निवासी मोहल्ला काजियाना कस्बा थाना मछलीशहर जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष 4. मोहम्मद सलमान पुत्र महमूद निवासी मोहल्ला काजियाना कस्बा थाना मछलीशहर जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष 5. अरबाज पुत्र स्व0 आजम निवासी मोहल्ला काजियाना कस्बा थाना मछलीशहर जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । https://andekhikhabar.com/saharanpur-police-station-rural/
Fish Town: जुलूस में फिलिस्तीन जिन्दाबाद के नारे लगाने वाले 05 वांछित अभियुक्तों गिरफ्तार ?
- विदित हो कि अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 16.09.2024 को बिना प्राधिकृत अधिकारी के अनुमति लिये जुलूस निकालने व उक्त जुलूस मे अभियुक्तगण द्वारा फिलिस्तीन जिन्दाबाद के नारे लगाकर अन्य वर्ग व समुदाय के लोगो मे धार्मिक असंतोष व रोष फैलाने का प्रयास किया गया । जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो जारी होने पर पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक जनता के सहयोग से वीडियो व फोटो के माध्यम से अभियुक्तो की शिनाख्त की गयी। दौराने विवेचना अभियुक्तगणोम का नाम प्रकाश मे आया । शेष अभियुक्तगणो की तलाश जारी है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो को न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी । https://districts.ecourts.gov.in/sites/default/files/Lok%20Adalat%20Notice%20-%20EChallan%20-%20MV%20Act%20-%20June%202020.pdf
Fish Town: जुलूस में फिलिस्तीन जिन्दाबाद के नारे लगाने वाले 05 वांछित अभियुक्तों गिरफ्तार ?
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.नेयाज पुत्र मोहमम्द मुस्तफा निवासी मोहल्ला काजियाना कस्बा थाना मछलीशहर जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष ।
2. निहाल उर्फ बल्लू पुत्र वकील अहमद पुत्र बिल्ला खाँ निवासी मोहल्ला कोतवाली थाना मछलीशहर जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष ।
3. कैफ पुत्र मोहम्मद मंसूर निवासी मोहल्ला काजियाना कस्बा थाना मछलीशहर जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष ।
4. मोहम्मद सलमान पुत्र महमूद निवासी मोहल्ला काजियाना कस्बा थाना मछलीशहर जौनपुर उम्र करीब 26।
5. अरबाज पुत्र स्व0 आजम निवासी मोहल्ला काजियाना कस्बा थाना मछलीशहर जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष।
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 307/24 धारा 196(2)/223/300/353(1)(C) BNS थाना मछलीशहर जौनपुर (अभियुक्तगण उपरोक्त सभी के विरुद्ध )
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर श्री सत्यप्रकाश सिंह ।
2. उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार यादव थाना मछलीशहर जौनपुर ।
3. हे0का0 मिथिलेश सिंह, का0 नीरज यादव, का0 सुनील यादव, का0 लक्ष्मीकान्त गुप्ता , का0 प्रवेश चौहान थाना मछलीशहर जौनपुर ।
ये भी पढ़ें:
https://www.atozcrimenews.co.in/
https://andekhikhabar.com/
https://www.youtube.com/@AtoZCRIMENEWS https://www.youtube.com/channel/UCFMPk_mb-vyu3l4R_Foa6uQ
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://x.com/home