Food Safety Department : कार्यालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ?

कार्यालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, हापुड ।
-प्रेस विज्ञप्ति-
आयुक्त महोदय,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,उ0प्र0 लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदया के निर्देशन में होली के पर्व के दृष्टिगत अधोहस्ताक्षरी के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वी.के.राठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जिसमें श्री आर.पी.गंगवार, श्री प्रियंक श्रीवास्तव, श्री सोवेन्द्र सिंह पंघाल, श्री आर.पी.गुप्ता, सुश्री सहरिश सादात खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण सम्मिलित थे, द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी ।
बिशन मावा भण्डार तगासराय से रबडी एवं खोया का एक- एक नमूना संग्रहित किया गया एवं 60 किग्रा दूषित छैना नष्ट कराया गया ।

अशोका नमकीन कबाडी बाजार से नमकीन का एक नमूना संग्रहित किया गया ।
मार्केटेड बाई मदर डेयरी दिल्ली, निर्माता- टेरेस्टरियल फूड लि0 हसनपुर अमरोहा के टैंकर से दूध का एक नमूना संग्रहित किया गया ।
पप्पू अली के ग्राम रझैटी गढमुक्तेश्वर हापुड स्थित रसगुल्ला निर्माण इकाई से सफेद रसगुल्ला का एक नमूना संग्रहित किया गया ।
लाल मौहम्मद के ग्राम रझैटी गढमुक्तेश्वर हापुड स्थित रसगुल्ला निर्माण इकाई से गुलाब जामुन व रसभरी का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया ।

वनीत के प्रतिष्ठान ग्राम बडौदा सिहानी से खोया का एक नमूना संग्रहित किया गया ।
किशन चन्द के प्रतिष्ठान ग्राम बनखण्डा हापुड से मिल्क क्रीम के दो नमूने संग्रहित किये गये ।
तुषार किराना स्टोर ग्राम बनखण्डा हापुड से पनीर का एक नमूना संग्रहित किया गया ।
इस प्रकार कुल 11 नमूने संग्रहित किये गये उक्त समस्त नमूनो को वास्ते जाँच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है।
जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
भवदीय
सहायक आयुक्त(खाद्य)-II
हापुड़।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home