Wave of happiness : विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ की इकाई का हुआ गठन जनपद में खुशी की लहर ?

विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ की इकाई का हुआ गठन जनपद में खुशी की लहर
- विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश जनपद जौनपुर के कार्यकारिणी का गठन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ, संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर की गई नियुक्तियां,
विश्व हिंदू महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालिका पीठाधीश्वर परम आदरणीय महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत जी महाराज के आशीर्वाद, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री माननीय योगी राजकुमार नाथ जी के निर्देश, गोरक्षा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. सुरेश दक्ष जी, प्रदेश संयोजक श्री ज्ञानेंद्र त्यागी जी के राय-परामर्श एवं प्रदेश मिडिया प्रभारी श्री दीपक त्रिपाठी जी, वाराणसी मण्डल प्रभारी श्री समर बहादुर सिंह जी के संस्तुति पर उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले के गोरक्षा प्रकोष्ठ का गठन हुआ जिसमें जिलाध्यक्ष श्री रतन सिंह परमार
उपाध्यक्ष श्री मंगलम श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री सत्यम प्रजापति
महामंत्री श्री अभिषेक मौर्य को नियुक्त किया गया, - इसकी सूचना मिलते ही संगठन के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, सभी ने नव नियुक्त पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी,
- वही संगठन के सभी पदाधिकारी का कहना है कि हम संगठन के मूल आदर्शों का पालन करेंगे, और देश धर्म गौरक्षा के लिए सदा निष्ठा से तत्पर रहेंगे,
इसके उपरांत समस्त पदाधिकारियों ने प्रदेश मंत्री उमंग श्रीवास्तव से उनके रासमंडल जौनपुर स्थित आवास पर मुलाकात कि और आशीष अग्रवाल, काशी संभाग प्रभारी, गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, ने फोन पर सबको बधाई दी l
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home