For dowry : दहेज की खातिर ससुराल पक्ष के लोगों ने ले ली अपनी ही बहूं की जान ?

दहेज की खातिर ससुराल पक्ष के लोगों ने ले ली अपनी ही बहूं की जान।
मृतका के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट कर की कार्रवाई की मांग.
- बुग्गावाला:- थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बंदरजूड से दहेज हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि तीन साल पहले नवंबर 2021 को उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक बेटी की शादी में दान दहेज दिया था, और मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की थी। उनकी बेटी इशराना को नाजायज तरीके से दहेज की खातिर प्रताड़ित किया जा रहा था,
- कल शनिवार को ससुरालजनों ने इशराना को बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतका के भाई इसरार अहमद निवासी रसूलपुर कला थाना फतेहपुर (सहारनपुर) ने बुग्गावाला थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की राजकीय अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान महर, सीओ बुग्गावाला संजय चौहान फोरेंसिक टीम को साथ लेकर मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हुए है। सभी हत्यारोपी घर से फरार बताए जा रहे हैं…
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home