Gave a befitting reply : शुरू हो गया ट्रेड वॉर चीन ने ट्रंप को दिया करारा जवाब ?

शुरू हो गया ट्रेड वॉर! चीन ने ट्रंप को दिया करारा जवाब, अब अमेरिकी सामान पर 34% टैरिफ वसूलेगा ड्रैगन
- डोनाल्ड ट्रंप ने जब 2 अप्रैल को दुनिया के देशों पर टैरिफ लगाया था तब माना जा रहा था कि दूसरे देश भी जवाबी कार्रवाई करेंगे जिससे व्यापार युद्ध छिड़ सकता है. अब हो भी यही रहा है. चीन ने भी अमेरिकी सामानों पर 34% का टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है.
- * अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से वैश्विक व्यापार में बदलाव आया है।
* चीन भारत से अधिक सामान खरीदने को तैयार है, जिससे व्यापार संतुलन बनाने में मदद मिलेगी।
* गलवान घाटी की झड़प के बाद रिश्ते बिगड़े थे, लेकिन अब व्यापारिक सहयोग बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।
* अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने दुनिया का कारोबारी समीकरण सिर के बल खड़ा कर दिया है।
* एक-दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंद्वी बीच का रास्ता निकालने लगे हैं। उनमें नजदीकी बढ़ रही है।
* चीन भारत से और सामान खरीदने को तैयार है।
* भारत और चीन के बीच 2023-24 में 101.7 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था।
* भारत और चीन के बीच व्यापार को संतुलित करने के लिए चीन अब भारत से ज्यादा सामान खरीदने को तैयार है। - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2 अप्रैल को दुनिया के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा के साथ ही वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका जताई जाने लगी. अब यह व्यापार युद्ध शुरू होता दिख रहा है क्योंकि चीन भी अमेरिका पर बराबरी का टैरिफ लगाने जा रहा है.
- ■ चीन के वित्त मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका से आयातित सभी सामानों पर 10 अप्रैल से 34% का अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि चीन का यह टैरिफ अमेरिका के हालिया टैरिफ का जवाब है.
■ अमेरिकी टैरिफ से नाराज चीन न केवल अमेरिका पर बराबरी का टैरिफ लगा रहा है बल्कि उसने यह भी कहा है कि वो अमेरिका को अब रेयर अर्थ मेटल्स के निर्यात पर भी नियंत्रण लगाएगा.
■ चीन ने कहा है कि वो अमेरिका को मध्यम और भारी रेयर अर्थ मेटल्स यानी दुर्लभ-पृथ्वी धातुओं के निर्यात पर नियंत्रण लगा रहा है. इन धातुओं में समारियम, गैडोलीनियम, टेरबियम, डिस्प्रोसियम, ल्यूटेटियम, स्कैंडियम और यिट्रियम शामिल हैं. यह नियंत्रण 4 अप्रैल से ही लागू भी हो गया है.
■ ट्रंप ने पहले ही अमेरिका में आयात होने वाले चीनी सामानों पर 20% का टैरिफ लगाया था. 2 अप्रैल को फिर उन्होंने चीन पर 34% का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया जिसके बाद चीनी सामानों पर अमेरिका का टैरिफ 54% हो गया.
■ चीन ने गुरुवार को अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ की निंदा करते हुए कहा था कि वो इन तरीकों का ‘दृढ़ता से विरोध करता है और अपने अधिकारों, हितों की रक्षा के लिए जवाबी उपाय’ लागू करेगा. - गुरुवार को एक बयान में, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने टैरिफ की आलोचना करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मानदंडों का उल्लंघन बताया और तर्क दिया था कि इससे प्रभावित देशों के वैध अधिकारों को काफी नुकसान पहुंचता है.
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home