Gave warning : आदमखोर शेर का आतंक, शव लेकर निकले ग्रामीण, हाईवे जाम करने की दी चेतावनी ?

आदमखोर शेर का आतंक, शव लेकर निकले ग्रामीण, हाईवे जाम करने की दी चेतावनी
पीलीभीत
- थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के चतीपुर गाँव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ग्रामीण को आदमखोर शेर ने नहर किनारे हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक गन्ने के खेत में पानी लगा रहा था, तभी झाड़ियों में छिपे शेर ने अचानक हमला कर दिया।
- घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने शव को ट्रॉली में रखकर हाईवे जाम करने की चेतावनी दी।
- बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में शेर का आतंक बना हुआ है, और यह कोई पहली घटना नहीं है जब शेर ने किसी ग्रामीण को शिकार बनाया हो। प्रशासन ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहा है लेकिन सुरक्षा और मुआवज़े की माँग पर लोग अड़े हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक शेर को पकड़ा नहीं जाता और मृतक के परिवार को उचित मुआवज़ा नहीं दिया जाता,शव ट्राली में रखकर परिजन एवं ग्रामीण हाईवे के लिए रवाना हो चुके हैं जिसके वीडियो एवं फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home