Ghat police on the spot : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ हापुड़ में घर से बुलाकर सर्राफा व्यापारी को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट पुलिस मौके पर

हापुड़ जिले में मामला हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र का है
- जहां घायल व्यक्ति को एक व्यक्ति द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता टीम के साथ पहुंचे जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया तो पता चला कमल वर्मा 45 वर्षीय पुत्र सुंदरलाल वर्मा निवासी रेलवे रोड जवाहर गंज थाना हापुड़ नगर का निवासी है सुबह के समय दो व्यक्ति मृतक के घर पहुंचे और उसको बुला कर ले गए इसके बाद उसके साथ मारपीट की जिसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए घायल अवस्था में पड़ा देखा एक सचिन कुमार व्यक्ति द्वारा व्यक्ति को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई अब पुलिस मृतक को घर से बुलाकर ले जाने वाले व्यक्तियों की तलाश कर रही है मृतक व्यक्ति के शवको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर में प्रेस वार्ता करबताया।
हापुड़।
- हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राधापुर में एक सर्राफ ने दो कामगारों के साथ मिलकर अपनी ही दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्यारोपितों ने सोना चोरी का आरोप लगा वारदात को अंजाम दिया है।
- इसके बाद हत्यारोपित कर्मचारी के शव को लेकर थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में यह कहकर उसे भर्ती कराया कि कर्मचारी उन्हें एलएम मार्ग पर पड़ा मिला है। पुलिस को गुमराह करने के लिए सर्राफ ने दो स्कूटी सवार हमलावरों पर कर्मचारी को घर से बुलाकर उसकी हत्या करने की बात बताई।
- इस मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सर्राफ के एक कामगार को गिरफ्तार कर लिया है। सर्राफ व उसके दूसरे कामगार की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जवाहर गंज के कमल वर्मा नगर के कोठी गेट में सर्राफा की दुकान करने वाले मोहल्ला राधापुरी के नितिन गोयल के यहां कई वर्षों से कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था। नितिन गोयल ने पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे दो स्कूटी सवार युवक कमल के घर पहुंचे।

उन्होंने किसी बहाने से कमल को बाहर बुलाया और साथ ले गए।
- कमल अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गए। जब कर्मचारी समय पर दुकान नहीं पहुंचा और उसका फोन भी नहीं उठा, तो उसने ने उसके स्वजन से संपर्क किया। स्वजन से पता चला कि कमल अज्ञात लोगों के साथ गया हैं।
- उसने आरोप लगाया कि उसे घर से ले गए हमलावरों ने एलएन रोड पर ले जाकर कमल को बेरहमी से पीटा। गंभीर रूप घायल होने पर कमल बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद हत्यारोपितों ने घायल कमल को गढ़ रोड के एक अस्पताल के बाहर छोड़ दिया और फरार हो गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान कमल की मौत हो गई।
- इस मामले की जानकारी पर सीओ सिटी वरुण मिश्रा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की। थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शक के आधार पर पुलिस ने सर्राफ की जिला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में कामगार सचिन को गिरफ्तार किया।
- वहीं, सख्ती से पूछताछ में सचिन ने बताया कि सर्राफ नितिन गोयल को शक था की उसके घर से कमल वर्मा ने सोना चोरी किया है। सर्राफ के कहने पर वह साथी कामगार सौरभ के साथ कमल को उसके घर से लेकर सर्राफ के घर पर गए थे। जहां सर्राफ के साथ मिलकर उन्होंने कमल की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
- इसके बाद सभी ने योजना बनाकर कमल वर्मा को अस्पताल में यह कहकर भर्ती करा दिया कि अज्ञात व्यक्ति उन्हें एलन रोड पर पड़ा मिला है। थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में हत्यारोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस फरार हत्यारोपितों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।