Gujrat News: पुलिस इंस्पेक्टर की रेबीज से मौत, कुत्ते के नाखून से लगी थी खरोंच 3 दिन तक तड़पने के बाद चली गई जान

गुजरात के अहमदाबाद में कुत्ते के महज नाखून मारने की वजह से एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई है. परिजनों ने कई दिनों तक उनका हॉस्पिटल में इलाज कराया लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और बिगड़ती ही चली गई. आखिरकार उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस खबर के सामने आने के बाद डॉग लवर्स के बीच चिंता बढ़ गईं हैं. डॉक्टर ने रेबीज की वजह से उनकी मौत की पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस इंस्पेक्टर वीएस मंजरिया शहर के पुलिस कंट्रोल रूम में एडमिन के पद पर कार्यरत हैं. पुलिस इंस्पेक्टर वीएस मंजारिया को उनके पालतू कुत्ते ने नाखून से काट लिया था. उस दौरान उन्हें जो चोट लगी थी उस पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. उस समय उन्होंने साधारण तौर पर ही इलाज कराया और ज्यादा ध्या नहीं दिया. लेकिन, यही लापरवाही उन्हें भारी पड़ गई.
