Vrinda Foundation Trust : शहीद लक्ष्मण भवन में परमार्थ निकेतन (ऋषिकेश) के सहयोग से वृंदा फाउंडेशन ट्रस्ट ?

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से ही आज की पीढ़ी खुली हवा में स्वतंत्र जीवन जी रही है : पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
- वृन्दावन।शहीद लक्ष्मण भवन में परमार्थ निकेतन (ऋषिकेश) के सहयोग से वृंदा फाउंडेशन ट्रस्ट और हरिहर योग, निमाई पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हुआ।सर्वप्रथम श्रीनाभापीठ सुदामा कुटी के अध्यक्ष श्रीमज्जगद्गुरु स्वामी सुतीक्ष्णदास देवाचार्य महाराज के द्वारा शहीद लक्ष्मण की
मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।तत्पश्चात निंबार्क स्कूल के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।साथ ही कान्हा माखन पब्लिक, मथुरा के विद्यार्थियों ने श्रीमती कीर्ति शर्मा एवं प्रयास संस्था के अध्यक्ष अभय वशिष्ठ के नेतृत्व में
शहीद लक्ष्मण के जीवन पर नाटक मंचन किया।इसके अलावा वृंदा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा राजेन्द्र सिंह केशोरिया के नेतृत्व में आए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के करीब 60 उत्तराधिकारियों को सम्मानित किया।

- कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारे दिल्ली के पूर्व सासंद रमेश बिधूड़ी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों व उत्तराधिकारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की वजह से ही आज की पीढ़ी भारत में खुली हवा में जीवन जी रही है।
कार्यक्रम के अंतर्गत के.डी. डेंटल कॉलेज, मथुरा के द्वारा
डॉ. मनीष भल्ला के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर लगाया गया।जिसमें कई रोगियों का परीक्षण कर उन्हें औषधि उपलब्ध कराई गई।
समारोह में उमेश सिरोही, भागवताचार्य मारुति नंदन वागीश महाराज, डॉ. मेघना चौधरी, मनोज गोयल, पण्डित उदयन शर्मा, प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, अरुण गोयल, आशुतोष गुप्ता, सत्यभान शर्मा, राम सिंह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, पार्षद शंशाक शर्मा, डॉ. राधाकांत शर्मा, सतीश मिश्रा, श्रीमती संध्या मिश्रा, जगदीश चौधरी, संजय पाठक आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन मुख्य संयोजक डॉ. देव प्रकाश व निंबार्क विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रज किशोर त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home