अनदेखी खबर . राजकुमार श्रीवास्तव संवाददाता फतेहपुर
Gulabi Gang Democratic : हाइटेंशन लाइन के जर्जर तार टूटके गिरने से तीन स्कूली बच्चों की जान जाने से बची ?
अति आवश्यक सूचना : 19.11.2024 हाइटेंशन लाइन के जर्जर तार टूटके गिरने से तीन स्कूली बच्चों की जान जाने से बची, गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक द्वारा एसई कार्यालय का घेराव आज || सुजानपुर में घरों के ऊपर से गुजरी हाइटेंशन लाइन बगल में प्राइमरी स्कूल,
आए दिन टूट कर गिरते जर्जर तार, जनमानस में भय का माहौल, ग्राम प्रधान और गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल द्वारा पूर्व से ही कई बार इन तारों को हटाने को लेकर हुए प्रयास प्रदर्शन, तात्कालीन CDO द्वारा तार हटाने हेतु विद्युत विभाग अधीक्षण अभियन्ता को लेटर भी हुआ जारी परन्तु आज दिन तक स्थिति वैसी की वैसे ही है पुनः गिरा टूटकर तार, पूर्व में एक मजदूर की जान भी जा चुकी है और कई जानवर भी मर चुके हैं परन्तु कुंभकर्णी नींद से नहीं जाग रहे ज़िम्मेदार व बिजली विभाग
Gulabi Gang Democratic : हाइटेंशन लाइन के जर्जर तार टूटके गिरने से तीन स्कूली बच्चों की जान जाने से बची ?
जिसके विरोध में आज पुनः गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन व पीड़ित जनता के साथ एस. ई कार्यालय का होगा घेराव
Gulabi Gang Democratic : हाइटेंशन लाइन के जर्जर तार टूटके गिरने से तीन स्कूली बच्चों की जान जाने से बची ?
फतेहपुर वि.ख बहुआ के सुजानपुर में अत्यंत गरीबों के घरों की छतों से हाईटेंशन लाइन निकलने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं अभी हाल ही में तार टूटके गिरने से स्कूली बच्चों की जान जाने से बची है इसे हटवाने को पहले भी गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक द्वार कई प्रयास किया CDO लेटर और जांच के बाद भी स्थिति वैसी ही है आज पुनः होगा घेराव अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय फतेहपुर का और अल्टीमेटम के साथ इन तारों को अतिशीघ्र हटाने हेतु पुरजोर मांग की जायेगी
- हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home