Gunshot sound : अपराधियों के साथ-साथ गोली नुमा आवाज छोड़ने वाले बुलेट मोटर साइकिलो को भी कर रहे सीज ?

थाना सिविल लाईन प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार अपराधियों के साथ-साथ गोली नुमा आवाज छोड़ने वाले बुलेट मोटर साइकिलो को भी कर रहे सीज
आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने का किया बेहतरीन काम,क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने की थाना सिविल लाइन पुलिस की प्रशंसा
- मुज़फ्फरनगर:- एसएसपी संजय कुमार के निर्देशन पर लगातार अपराधियों को तो थाना सिविल लाईन प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सख्त कार्यवाही कर ही रहे है तो वही ऐसे वाहनों पर भी जबरदस्त प्रहार कर रहे है जो लोगों की जान के दुश्मन बने हुए है। आज थाना सिविल लाईन प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने अधीनस्थों को साथ लेकर बुलट मोटरसाइकिल के खिलाफ अभियान चलाया यह बुलट मोटरसाइकिल गोली नुमा आवाज पटाखा छोड़कर लोगो को परेशान किये हुए थी।बुलट मोटरसाइकिल स्वामी अपनी बुलट मोटरसाइकिल से सार्वजनिक एवं भीड़भाड़ वाले मार्गो व बाजारों में बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल के कारण आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए पटाखा बजाकर दहशत फैलाने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालकों को काबू करके उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की हैं। थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि आज पटाखा फोडनें वाली 05 बुलेट मोटर साईकिलों को सीज किया तथा 02 बुलेट मोटर साईकिल का किया भी चालान किया है।

- इस चेकिंग अभियान में 05 बुलेट मोटर साईकिलों को सीज किया गया तथा 02 बुलेट मोटर साईकिल का चालान कर कुल 71000 रूपये का जुर्माना लगाया हैं।थाना सिविल लाइन पुलिस ने इस अभियान में 01- बुलेट मोटर साईकिल नं0- UP 12AF7545 सीज द्वारा ई चालान जुर्माना 10000 रूपये व 02- बुलेट मोटर साईकिल नं0- UP11BX-1286 सीज द्वारा ई चालान जुर्माना 6000 रूपये व 03- बुलेट मोटर साईकिल नं0- HR92,7624 सीज द्वारा ई चालान जुर्माना 10000 रूपये व 04- बुलेट मोटर साईकिल नं0- UP12 AK-5272 सीज द्वारा ई चालान जुर्माना 13000 व बुलेट मोटर साईकिल नं0- UP12AW-5424 सीज द्वारा ई चालान जुर्माना 16000 व 06- बुलेट मोटर साईकिल नं0- UP12 BX-1559 द्वारा ई चालान जुर्माना 11000 व 07- बुलेट मोटर साईकिल नं0- UP15AY-5202 द्वारा ई चालान जुर्माना 5000 लगाया गया हैं।इस चेकिंग अभियान से गोली नुमा पटाखा छोड़ने वाले वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया है। तथा वहीं क्षेत्र के लोगों ने थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार व उनकी टीम की इस अभियान को लेकर खूब की प्रशंसा।
- हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home