Gwalior : ग्वालियर में दर्दनाक सड़क हादसा: Fortuner कार की ट्रैक्टर ट्रॉली से जोरदार टक्कर, 5 की मौत, गाड़ी काटकर निकालने पड़े शव

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई. ये दर्दनाक हादसा ग्वालियर-झांसी हाइवे पर मालवा कॉलेज के सामने रविवार सुबह 6:35 बजे हुआ.
सभी मृतक ग्वालियर निवासी बताए जा रहे हैं. वो MP07 CG 9006 नंबर की फॉर्च्यूनर में उत्तर प्रदेश के झांसी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर ग्वालियर लौट रहे थे. कार जैसे ही मालवा कॉलेज के सामने पहुंची, मोड़ पर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सामने आ गई.