Had suddenly fallen ill : डीएम व सीडीओ ने जाना जिला अस्पताल में भर्ती छात्राओं का हाल, नवोदय की छात्राएँ अचानक हो गई थीं बीमार

हरदोई:- जवाहर नवोदय विद्यालय इटारा पिहानी में कुछ छात्राओं की तबियत अचानक खराब होने की सूचना मिलने पर @dmhardoi अनुनय झा व @CdoHardoi सान्या छाबड़ा के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहाँ पर उन्होंने रेफर की गई तीनो बच्चियों से बातचीत की व उनका हाल-चाल जाना। बच्चियों ने जिलाधिकारी से अपने विचार साझा किये। जिला अधिकारी ने बताया की लगभग 13 बच्चियों की तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी ले जाया गया।
इनमें से तीन बच्चियों को मेडिकल कॉलेज हरदोई के अधीन जिला चिकित्सालय लाया गया। अधिकांश बच्चियों को वापस भेज दिया गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। सूचना मिलने के उपरांत अपर जिलाधिकारी न्याय प्रफुल्ल त्रिपाठी व उप जिलाधिकारी शाहाबाद तान्या सिंह को तत्काल नवोदय विद्यालय भेजा गया जो वहां पर तथ्यों की जांच करेंगे। जिला अस्पताल के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी के साथ प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज जेबी गोगोई व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)