Harsh Firing : पुलिस की लाख सख़्ती के बावजूद शादी समारोह में नहीं बंद हो रही हर्ष फायरिंग ?

Harsh Firing : पुलिस की लाख सख़्ती के बावजूद शादी समारोह में नहीं बंद हो रही हर्ष फायरिंग ?

Harsh Firing : पुलिस की लाख सख़्ती के बावजूद शादी समारोह में नहीं बंद हो रही हर्ष फायरिंग ?
Harsh Firing : पुलिस की लाख सख़्ती के बावजूद शादी समारोह में नहीं बंद हो रही हर्ष फायरिंग ?

पुलिस की लाख सख़्ती के बावजूद शादी समारोह में नहीं बंद हो रही हर्ष फायरिंग, थरियाव में दो गिरफ्तार, राइफल जब्त-सूत्र

  • फतेहपुर:- जिले में शादी समारोह एवं शुभ अवसरों के दौरान अपना भौकाल टाइट करने के लिए पुलिस की लाख कोशिशो के बावजूद हर्ष फायरिंग पर विराम नहीं लग पा रहा है, जिसके चलते कई बार लापरवाही में कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। ताजा मामला थरियाव थाना क्षेत्र का बताया जाता है जहां पर कुछ युवकों द्वारा एक गेस्ट हाउस में जमकर हर्ष फायरिंग की गई जिसके चलते वहां पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर टीम के साथ पहुंचे थाना प्रभारी आलोक पांडे ने हर्ष फायरिंग के लिए प्रयोग में लाई गई राइफल समेत दो लोगो को हिरासत में ले लिया जिसकी वजह से पूरे शादी समारोह के दौरान यह चर्चा लोगों की जुबान पर छाई रही। इस हर्ष फायरिंग का एक वीडियो किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं।
  • सूत्रों के मुताबिक असोथर थाना क्षेत्र के शिवबोधन सिंह का डेरा के रहने वाले सत्यम सिंह, शिवम सिंह पुत्रगण वीरेंद्र सिंह तथा धीरज सिंह एवं नीरज सिंह पुत्र अज्ञात जोकि वीरेंद्र सिंह के रिश्ते में
    साले बताए जाते हैं एवं एक अन्य व्यक्ति लाखन सिंह थरियाव कस्बा स्थित के के सिंह गेस्ट हाउस में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, जहां पर अपना भौकाल टाइट करने के लिए एक राइफल से हर्ष फायरिंग करते हुए कई फायर किए गए, जिसके चलते गेस्ट हाउस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस मामले की शिकायत किसी ने पुलिस से कर दी, आनन-फानन में थरियाव थाना प्रभारी आलोक पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हर्ष फायरिंग कर रहे दो लोगों को हिरासत में लेते हुए उनके कब्जे से राइफल भी छीनकर अपने कब्जे में ले ली।
  • सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने राइफल को जब्त कर लिया है, वही इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करने की बात भी प्रकाश में आ रही है।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

is bhisad garmi mein :नगर वासी पानी के लिए भटक रहे दर बदर जिम्मेदार मौन

is bhisad garmi mein:नगर वासी पानी के लिए भटक रहे दर बदर जिम्मेदार मौन:

जिला ब्यूरो चीफ एहतेशाम खान जौनपुर is bhisad garmi mein :नगर वासी पानी के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *