Himanshu Gautam : मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली आईडी की समीक्षा में कम प्रगति पर लगायी फटकार ?

अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़
Himanshu Gautam : मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली आईडी की समीक्षा में कम प्रगति पर लगायी फटकार ?
  • मुख्य विकास अधिकारी की प्रगति के संबंध में विकास भवन के सभागार में बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि एक फैमिली आईडी योजना सीएम डैशबोर्ड पर शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक योजना है। जिले का लक्ष्य 39729 के सापेक्ष स्वीकृत आवेदन की संख्या लगभग 4493 मात्र है। इस कार्य में प्रगति लाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाए। शिथिलता सामने आने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आयोजित बैठक में कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं के बेहतर प्रबंधन, समयबद्ध लक्ष्यीकरण, पारदर्शी संचालन, योजनाओं में शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों का आच्छादन व जनसामान्य के लिए सरकारी सुविधाओं का सरलीकरण करने के उद्देश्य से फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान योजना संचालित की जा रही है। ऐसे परिवार जिनके पास राशनकार्ड नहीं है उनकी फैमिली आईडी बनाने के लिए पोर्टल https://familyidup.gov.in विकसित किया गया है।
Himanshu Gautam : मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली आईडी की समीक्षा में कम प्रगति पर लगायी फटकार ?
Himanshu Gautam : मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली आईडी की समीक्षा में कम प्रगति पर लगायी फटकार ?
Himanshu Gautam : मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली आईडी की समीक्षा में कम प्रगति पर लगायी फटकार ?
  • शहरी क्षेत्रों में संबंधित SDM एवं ग्रामीण क्षेत्रों में BDO स्वीकृत अधिकारी हैं। शहरी क्षेत्रों में लेखपाल व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी सत्यापन एवं जांच अधिकारी है। पंचायत भवन पर फैमिली आईडी बनाने हेतु पंचायत सहायक द्वारा एवं स्वयं आवेदन निःशुल्क है। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त ग्राम पंचायत / ग्राम विकास अधिकारी/लेखपालों को कड़े निर्देश दिये कि समस्त पात्र व्यक्तियों की फैमिली आई०डी० प्रत्येक दशा में बनाना सुनिश्चित करें। पेन्शनर्स, प्रधानमंत्री किसान सम्मान आदि योजनाओं के लाभार्थियों (जिनकी फैमिली आई०डी० नहीं बनी है) जिनकी सूचियों पूर्व में ही तहसील/विकास खण्ड को प्रेषित की जा चुकी हैं।
Himanshu Gautam : मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली आईडी की समीक्षा में कम प्रगति पर लगायी फटकार ?
Himanshu Gautam : मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली आईडी की समीक्षा में कम प्रगति पर लगायी फटकार ?
  • इसी के साथ जीरो पावर्टी अभियान की भी समीक्षा की गई जिसमें जनपद में कुल 556 इनूमरेटर के सापेक्ष 388 इनूमरेटर वेरिफाईड किए गए है तथा 298 कर्मचारियों द्वारा Mop Up Mobile App डाउनलोड कर लिए गए हैं। निर्देश दिए गए कि लक्ष्य के अनुसार दिनांक 02.12.2024 तक पूर्ति सुनिश्चित की जाए। यदि समयान्तर्गत शतप्रतिशत पूर्ति नहीं की जाती है तो लापरवाह कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Himanshu Gautam : मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली आईडी की समीक्षा में कम प्रगति पर लगायी फटकार ?

ऐसे करें आवेदन….

Himanshu Gautam : मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली आईडी की समीक्षा में कम प्रगति पर लगायी फटकार ?
Himanshu Gautam : मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली आईडी की समीक्षा में कम प्रगति पर लगायी फटकार ?
  • आवेदक को अपना पंजीकरण फैमिली आईडी पोर्टल पर familyid-up-gov & emment-in रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से करना होगा। आवेदक को अपने नाम तथा मोबाइल नंबर के माध्यम से मोबाइल ओटीपी और कैप्चा का उपयोग कर पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण करना होगा। यदि परिवार के पास पहले से राशन कार्ड उपलब्ध है तो फैमिली आईडी पोर्टल पर आधार नंबर के साथ लॉगिन करने पर मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध है। आवेदन करते समय परिवार के सभी सदस्यों के आधार व आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। आवेदन के दौरान सभी सदस्यों की मोबाइल ओटीपी के माध्यम से ईकेवाईसी करनी होगी। साथ ही दिए गए टैब पर क्लिक करके फैमिली आईडी का प्रिंट भी डाउनलोड किया जा सकेगा।
Himanshu Gautam : मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली आईडी की समीक्षा में कम प्रगति पर लगायी फटकार ?
Himanshu Gautam : मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली आईडी की समीक्षा में कम प्रगति पर लगायी फटकार ?
Himanshu Gautam : मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली आईडी की समीक्षा में कम प्रगति पर लगायी फटकार ?
  • बैठक में उपजिलाधिकारी हापुड़, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपनिदेशक (कृषि), जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर व सिम्भावली, नायब तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर एवं धौलाना, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर व विकास खण्डों के ग्राम सचिव आदि उपस्थित रहे।

__________________________________________

Himanshu Gautam : मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली आईडी की समीक्षा में कम प्रगति पर लगायी फटकार ?
Himanshu Gautam : मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली आईडी की समीक्षा में कम प्रगति पर लगायी फटकार ?
  • वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने हेतु की अपील: सीडीओ जनपद में यातायात की घटनाओं को काम करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम ने आम जनमानस एवं किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि बढ़ते कोहरे तथा प्रदूषण को देखते हुए सभी किसान भाई एवं आमजन मानस अपने-अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगवाएं जिससे घने कोहरे के दौरान वाहन को दूर से देखा जा सके और घने कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। टेक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगे होने से घने कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।
  • हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
    andekhikhabar57@gmail.com
    http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
    https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
    https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
    https://andekhikhabar.com/
    https://x.com/home

Check Also

health committee meeting : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ?

health committee meeting : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ?

health committee meeting : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ? …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *