Illegal demand of Rupees : फर्जी फूड अधिकारी बनकर व्यापारी को धमकाकर पांच हजार रुपये की अवैध मांग ?

फर्जी फूड अधिकारी बनकर व्यापारी को धमकाकर पांच हजार रुपये की अवैध मांग करने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज एक नाम जद सहित पांच के खिलाफ थाना सदर में मुकदमा हुआ है दर्ज- दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे थे और खाना खाने के बाद खुद को बताया था फूड विभाग का बड़ा अधिकारी…
- सहारनपुर शहर के वीवीआईपी क्षेत्र दीवानी कचहरी के ठीक सामने एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां फर्जी फूड विभाग की एक टीम पहुंची और पहले तो इन लोगों ने खानाखाया और बाद में खाने की कमियां गिनाते हुए दुकान क़ो बंद कराने की धमकी दीं इतना ही नहीं साथ में आए टीम के लोगों ने मामले को रफा दफा करने के नाम पर व्यापारी क़ो धमकाते हुये पांच हजार रुपये की डिमांड कर डाली मामले का खुला तब हुआ जब शक होने पर व्यापारी द्वारा फूड इंस्पेक्टर से फोन पर बात की और उन्होंने शहर से बाहर होने की बात कहते हुये उनके रेस्टोरेंट पर पहुंची टीम को फर्जी बताया – जब व्यापारी ने उनसे आई कार्ड मांगा तो उक्त लोगो ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली रेस्टोरेंट पर काफी देर तक चला हाईटेक ड्रामा वहा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया पीड़ित व्यापारी ने व्यापार संगठन के लोगों के साथ थाना सदर बाजार पहुंचकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए फारसी अधिकारी बनकर पहुंचे लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है व्यापार मंडल ने प्रशासन से ऐसे फर्जी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है-ताकि आम नागरिक और व्यापारी वर्ग भयमुक्त वातावरण में कार्य कर सकें न्यूज़ परिक्रमा की आप सभी से अपील
सतर्क रहें जागरूक बनें फर्जी अधिकारियों की पहचान करें और पुलिस को तुरंत सूचना दें…
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home