Illegal weapons recovered : मुरादाबाद में एनकाउंटर, पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सोमवार देर शाम यानी 10 नवंबर को पुलिस को बड़ी सफलता मिली.
- मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो कुख्यात इनामी बदमाशों को ढेर कर दिया. इन दोनों अपराधियों पर कुल 1.5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने बताया कि बदमाशों के पास से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. यह कार्रवाई ऑपरेशन लंगड़ा के तहत की गई, जो अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाया जा रहा है.
- मामला जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में गोट रेलवे स्टेशन के पास का है, जहां दो कुख्यात अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) सतपाल अंतिल भी मौके पर मौजूद थे. बदमाशों की ओर से हुई फायरिंग में एक गोली एसएसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, जिससे उनकी जान बच गई. हालांकि जवाबी कार्रवाई में पुलिस दोनों अपराधियों को ढ़ेर कर दिया है.