military honor and reunion ceremony : जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास हापुड़ के तत्वाधान में सैनिक सम्मान व पुनर्मिलन समारोह ?

आज दिनांक 10 जून 2025 को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास हापुड़ के तत्वाधान में सैनिक सम्मान व पुनर्मिलन समारोह का आयोजन बुड़ इंडिया प्रतिष्ठान हापुड़ में एटीएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट व एयर फोर्स एसोसियशन के सहयोग से किया गया जिसमें 56 फील्ड रेजिमेन्ट मेरठ सहभागी रहा।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदोरिया (से०नि०) रहे तथा संचालन मेजर हिमांशु द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदोरिया, अध्यक्ष एयर वाईस मार्शल अमित त्यागी (से०नि०), एटीएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन श्री नरेन्द्र अग्रवाल व जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी ले० कर्नल विवेक सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। कार्यवाही प्रारम्भ करने से पूर्व 02 मिनट का मौन रखकर शहीदो को श्रद्धाजलि दी गयी।
पूर्व सैनिकों व एटीएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट के चेयरमैन श्री नरेन्द्र अग्रवाल द्वारा मंचासीन अतिथियों को शॉल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा जनपद के वीर बालिदानियों को समर्पित स्मारिका शहीद शौर्य गाधा के प्रथम संस्करण का विमोचन व अलंकृत/व्योवृद्ध सैनिकों तथा प्रतिभाशाली छात्रों के साथ ही स्मारिका के सम्पादक मण्डल का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि एयर चीफ मार्शल भदोरिया (से०नि०) द्वारा सम्बोधन करते हुए कहा कि हमे भारतीय सेना पर गर्व है तथा जब भी देश पर संकट आया है सेना ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश की रक्षा की है। पूर्व सैनिको से उन्होने कहा कि आप सेना से निवृत हो गये है, परन्तु देश सेवा से नही। सेवानिवृति उपरान्त अपना अमूल्य समय देश व समाज को दे।
अध्यक्षता कर रहे एयर वाईस मार्शल अमित त्यागी (से०नि०) ने कहा कि सैनिक देश की धरोहर है। शासन/प्रशासन को सैनिकों, पूर्व सैनिको की समस्याओं को वरीयता के आधार पर समाधान करना चाहियें।
विधायक धर्मेश तोमर, जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर, पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानजंय सिंह द्वारा भी अपने सम्बोधन में आयोजन कर्ताओं को भव्य व सफल आयोजन के लिए बधाई दी व कहा कि प्रत्येक सैनिक का सम्मान करना हमारी वरीयता है। आयोजन में उल्लेखनीय उपस्थिति रही, ब्रिगेडियर जितेन्द्र कुमार सिंह वीरचक (से०नि०), विग कमाण्डर सुदर्शन पाल (से०नि०), ग्रुप केप्टेन सिराज महेन्दी (से०नि०). 56 फील्ड रेजिमेन्ट के कमान अधिकारी कर्नल नवीन शर्मा, एटीएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन श्री नरेन्द्र अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, संजय डाबर, श्रीमती अर्चना कंसल, व काफी संख्या में पूर्व सैनिक व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home