Imprisonment for the crime : दिनदहाड़े रेलवे क्रॉसिंग पर खूनी तांडव, लाठी-डंडों से युवकों की बेरहमी से पिटाई, CCTV में कैद वारदात

हल्द्वानी।
- शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना मंगलवार सुबह सामने आई, जब प्रेम सिनेमा रेलवे क्रॉसिंग के पास दिनदहाड़े युवकों पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पहले बेस अस्पताल और फिर हालत गंभीर होने पर सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है।
- पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार जवाहर नगर निवासी हुसैन वारिस उर्फ बंटी मंगलवार सुबह करीब नौ बजे अपने काम से जा रहे थे। जैसे ही वह प्रेम सिनेमा के पास रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे और गेट बंद हुआ, तभी पहले से मौजूद मुन्ना अल्वी के भाई सारिक ने अपने साथी नदीम, मकसूद, अनस और 10–15 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर बंटी पर हमला बोल दिया। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने बंटी को घेरकर लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और अन्य हथियारों से बेरहमी से पीटा

बंटी को बचाने के लिए
- साथ मौजूद दानिश और मेहरबान बीच-बचाव में आए तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब अन्य लोगों ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और खुलेआम मारपीट करते रहे। कुछ ही मिनटों में रेलवे क्रॉसिंग रणक्षेत्र में तब्दील हो गई। हमले में घायल तीनों युवकों को आनन-फानन में सोबन सिंह बेस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए
- उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ितों ने बताया कि मुन्ना अल्वी और उसका परिवार आपराधिक प्रवृत्ति का है और अक्सर लाइसेंसी हथियार दिखाकर लोगों को डराता-धमकाता रहता है। घटना की पूरी फुटेज पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और परिवार की सुरक्षा की मांग की है।