Instructions for removal of illegal holding : जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने किया बाबूगढ़ का औचक निरीक्षण रोड पर लगे अवैध होल्डिंग हटाने के दिए निर्देश ?

- उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़
हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने किया बाबूगढ़ का औचक निरीक्षण रोड पर लगे अवैध होल्डिंग हटाने के दिए निर्देश थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कस्बा बाबूगढ़ छावनी में जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने बुधवार को नगर पंचायत बाबूगढ़ पहुंच कर निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बाबूगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा देवी सभी सभासदों के साथ बैठक का आयोजन किया जिसमें विकास को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने कड़े शब्दों में नाराजगी जाहिर की हापुड़ जिला अधिकारी अभिषेक पांडे बाबूगढ़ में नगर पंचायत में बने सरकारी अस्पताल पर पहुंच कर अस्पताल का निरीक्षण किया जिसमें कमियां मिली है जिसमें सुधार करने की बात कही है वहीं नगर पंचायत बाबूगढ़ क्षेत्र में खाली प्लाटों में पड़े कूड़े को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि जिन प्लाटों में कूड़ा पड़ा है उनका चालान किया जाए और अंबेडकर मूर्ति के पास तालाब सौंदर्य करण करने की भी बात कही गई है साथ ही पूरे बाबूगढ़ क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने पर भी पूर्ण रूप से आदेश जारी किया है।

- इसी के साथ सड़कों पर हो रहे गद्दा को गड्ढा मुक्त सड़क को करने के लिए विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं और तत्काल प्रभाव से कार्य पूर्ण किए जाएं इसी को लेकर जिला अधिकारी अभिषेक पांडे ने रोड पर लगे अवैध होल्डिंग को हटाने के लिए सख्त हिदायत दी है इसी के साथ जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने सभी सभासदों के साथ बैठक करते हुए क्षेत्र की समस्याएं सुनी और जल्दी निस्तारण का आश्वासन दिया।जिसको लेकर जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने बाबूगढ़ में लगी पानी की टंकी को हैं डोवर जल्द से जल्द करने की बात कही है और साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए और किसी भी सूरत पर लापरवाही और उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो निर्देश दिए हैं उन सभी पर अमल किया जाए वही बाबूगढ़ निवासी एक प्रार्थी अमित कुमार चारा भूसे की दुकान चलाता है जिसने गौशाला को भूसे की आपूर्ति सन 26 ,10 ,2020 तक चारा उपलब्ध कराया था 26 ,10 ,2020 को गौशाला बंद हो गई थी लेकिन भूसे का भुगतान 2 लाख 27000 रुपए शेष है 4 साल हो जाने के बाद भी अधिकारियों के चक्कर काटते कटे परेशान है घर के हालात खराब चल रहे हैं इसको लेकर भी जिलाधिकारी अभिषेक पांडे को प्रार्थना पत्र दिया है।इस दौरान एस डी एम सदर इला प्रकाश, नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा देवी नगर पंचायत अध्यक्ष पति राज प्रताप सभी सभासद बाबूगढ़ अध्यक्ष सुधा देवी सहित अन्य क्षेत्र के सम्मानित लोगों उपस्थित रहे।।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home