Inter College Nausanda Ambedkar Nagar : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कटेहरी विधानसभा ?

अनदेखी खबर . राजकुमार श्रीवास्तव संवाददाता फतेहपुर
Inter College Nausanda Ambedkar Nagar : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कटेहरी विधानसभा ?
  • मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कटेहरी विधानसभा स्थित जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज नाऊसांडा अंबेडकर नगर में बुधवार को एक वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. विजय कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने रंगोली ,भारत के मानचित्र पर मानव श्रृंखला तथा जागरूकता रैली निकाल कर 20 नवंबर 2024 को होने वाले उपचुनाव में शत प्रतिशत व सही मतदाता करने के लिए मतदाताओं में जागरूकता पैदा किया । विद्यालय के छात्र छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में भारत के मानचित्र जैसा मानव श्रृंखला बनाकर व मतदाता जागरूकता के प्रति नारा लगाकर सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया।
Inter College Nausanda Ambedkar Nagar : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कटेहरी विधानसभा ?
Inter College Nausanda Ambedkar Nagar : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कटेहरी विधानसभा ?
Inter College Nausanda Ambedkar Nagar : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कटेहरी विधानसभा ?
  • मानव श्रृंखला कार्यक्रम ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया।प्रधानाचार्य द्वारा पूरे कार्यक्रम की रिकार्डिग ड्रोन कैमरे से करवाई गई । कार्यक्रम में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक अम्बेडकरनगर श्री गिरीश कुमार सिंह ने वृहद एवं विशाल कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षको,शिक्षणेत्तर कर्मचारियो व छात्र छात्राओं को धन्यवाद देकर उत्साह वर्धन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक मानव श्रृंखला में सम्मिलित एक एक छात्र छात्राओं से व्यक्तिगत मिलकर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया और इस संदेश को अपने घर गांव तक पहुचाने के लिए प्रेरित किया ।
Inter College Nausanda Ambedkar Nagar : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कटेहरी विधानसभा ?
Inter College Nausanda Ambedkar Nagar : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कटेहरी विधानसभा ?
Inter College Nausanda Ambedkar Nagar : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कटेहरी विधानसभा ?
  • जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा इस कार्यक्रम मे सभी को मतदाता जागरूकता के प्रति शपथ दिलाई गई।तदोपरांत हरी झंडी दिखाते हुए रैली आरंभ की गई। उत्साहित जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गिरीश कुमार सिंह स्वयं बच्चों के रैली के साथ आगे आगे चलते रहे। बच्चों के नारो से पूरा बाजार गूंज उठा। रैली विद्यालय प्रांगण से आरंभ होकर के केदार नगर मार्केट एवं थाना इब्राहिमपुर से होते हुए पहाड़पुर, नाऊसांडा गांव के रास्ते विद्यालय परिसर आकर समाप्त हुई। विद्यालय प्रधानाचार्य डा विजय वर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक सहित कार्यक्रम में लगे सभी बच्चों,
Inter College Nausanda Ambedkar Nagar : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कटेहरी विधानसभा ?
Inter College Nausanda Ambedkar Nagar : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कटेहरी विधानसभा ?
  • विद्यालय स्टाफ एवं पुलिस प्रशासन का सफल कार्यक्रम हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम में प्रबंधक प्रतिनिधि व सदस्य साधारण सभा श्री चक्रधारी वर्मा, नोडल अधिकारी तारा वर्मा, सुमित्रा देवी, राम लखन वर्मा,रामानंद, सुनील कुमार, संदीपकुमार, धीरेंद्र वर्मा,रघुपति वर्मा, मेवालाल,बृजेश वर्मा,नरेंद्र भारती,सभाजीत, सुरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, ओमप्रकाश, सौरभ,शिव पुजारी, मोहम्मद अकरम, हरिश्चंद्र,शेषराम,मंजीत,जयप्रकाश, ओमप्रकाश,शिवपूजन,अमित सहित सभी स्टाफ व लगमग 1000 की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?

  अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़ United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *