जिला ब्यूरो चीफ एहतेशाम खान
Jaunpur lavaris sav:इंतजामिया कमेटी के द्वारा दफन करवाया गया 158वा शव,

-
जलालपुर थाने से मिला था शव
जौनपुर
जिले में मिलने वाले मुस्लिम लावारिश शव को दफन करवाने वाली कमेटी लावारिस शव इंतजामियां कमेटी ने जलालपुर थाने से मिला हुआ एक शव आज यहां हम्ज़ा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दफन करवाया शव के बारे में पुलिस विभाग से आरक्षी जिया नारायण पाटिल ने बताया कि यह शव जलालपुर के रेहटी हाइवे पर मिला था। हुलिया से अधेड़ प्रतीत हो रहा था जिसकी उम्र लगभग 45 साल होगी ।शव को पोस्टमार्टम के बाद कमेटी को सौंपा गया ,कमेटी के द्वारा पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से इसे हजरत हम्ज़ा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दफन करवाया गया, कमेटी के संस्थापक रियाजुल हक ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से मुस्लिम शव को दफन करने का सिलसिला लगातार जारी है इसी क्रम में यह 158 वा शव था।
इस मौके पर मुख्य रूप जिया नारायण पाटिल आरक्षी जलालपुर थाने से मौजूद रहे। वही कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर मास्टर मेराज एवं इम्तियाज सिद्दीकी का विशेष योगदान रहा,नमाज ए जनाजा हाफीज सलमान ने अदा कराई।वही कमेटी के अन्य सदस्यों का भी विशेष योगदान रहा।
- हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home