Kaft & Advance Training Institute: आधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म के टूलकिट का वितरण प्रशिक्षार्थियों?

Kaft & Advance Training Institute: आधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म के टूलकिट का वितरण प्रशिक्षार्थियों?

  • एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत अकुशल हस्तशिल्पियों कारीगरों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूल किट का किया जाएगा वितरण
Kaft & Advance Training Institute: आधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म के टूलकिट का वितरण प्रशिक्षार्थियों?
  • एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत जनपद विशेष हेतु चिन्हित उत्पाद से सम्बन्धित सामान्य तकनीकी प्रशिक्षण, काफट एवं एडवांस ट्रेनिंग संस्था के माध्यम से प्रदान कराने हेतु राज्य सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत अकुशल हस्तशिल्पियों / कारीगरों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत हापुड़ जिले के एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत चिन्हित उत्पाद (घरेलू सजावटी सामान एवं मूढ़ा निमार्ण) के आजिविका के साधनों को सुदृढ़ीकरण करते हुये उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जायेगा। एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना का आवेदन ऑनलाईन वेवसाईट diupmsme.upsdc.gov.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं। आधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म के टूलकिट का वितरण प्रशिक्षार्थियों को किया जायेगा।

Kaft & Advance Training Institute: आधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म के टूलकिट का वितरण प्रशिक्षार्थियों?

  • पात्रता की शर्ते निम्नवत है। आवेदन करने की तिथि को प्रशिक्षार्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए। प्रशिक्षार्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं होगी। आवेदक द्वारा भारत एवं प्रदेश सरकार की अन्य किसी योजनान्तर्गत उत्पाद से सम्बन्धित टूलकिट का लाभ विगत 02 वर्षों में प्राप्त नहीं किया गया हो। आवेदक अथवा उसके परिवार के किसी सदस्य को योजनान्तर्गत केवल एक बार ही लाभान्वित किया जायेगा। परिवार का आश्य पति एवं पत्नी से है।
  • उक्त योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु आवेदक कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, हापुड़ किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र हापुड़ द्वारा दी गई है।

Kaft & Advance Training Institute: आधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म के टूलकिट का वितरण प्रशिक्षार्थियों?

Kaft & Advance Training Institute: आधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म के टूलकिट का वितरण प्रशिक्षार्थियों?
  • आज दिनांक 25.06.2025 को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के मा० सदस्य श्रीमती मनीषा अहलावत जी की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस हापुड़ में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें जनपद में हिंसा से पीड़ित 10 महिलाओं की जनसुनवाई की गई जिसमें पारिवारिक विवाद ,दहेज उत्पीड़न, मारपीट संबंधित, महिलाओं के केस आए जिनका राज्य महिला आयोग सदस्य महोदया द्वारा संबंधित थानों के प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं जनसुनवाई में जनपद के तहसीलदार हापुड़, प्रतिनिधि मुख्य चिकित्साधिकारी, महिला थाना प्रभारी, प्रतिनिधि जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, के साथ समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात माoसदस्य महोदया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ का निरीक्षण किया इस दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी हापुड़ के साथ जिला प्रोवेशन कार्यालय से पंकज यादव कनिष्ठ सहायक,अमित, मनीष संरक्षण अधिकारी, हुमा चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता,रोहित सिंह आउटरीच कार्यकर्ता,सोनिया प्रभारी वन स्टॉप सेंटर के साथ अन्य अधिकारी वा कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

https://www.atozcrimenews.co.in/
https://www.facebook.com/
https://www.youtube.com/@AtoZCRIMENEWS
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://x.com/home

Check Also

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *