Was honored : हवलदार प्रदीप कुमार को स्पेशल सर्विस मेडल से किया गया सम्मानित ?

- उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़
हवलदार प्रदीप कुमार को स्पेशल सर्विस मेडल से किया गया सम्मानित*
हापुड़ में थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सेना निवासी प्रदीप कुमार भारतीय सेना में हवलदार के पद पर भारतीय सेना उधमपुर में पोस्टेड है शनिवार को भारतीय सेवा के द्वारा कर्नल रश्मि चौधरी के द्वारा स्पेशल सर्विस मेडल दिया गया 15 वर्ष से भारतीय सेना में नौकरी कर रहे हैं। हवलदार प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह किसान परिवार से हैं उनके बड़े भाई भी भारतीय सेना में है। उनके पिताजी एक छोटे से किसान थे जिन्होंने अपने बच्चों को सही शिक्षा दिलाई और अपने बच्चों का भविष्य के बारे में ही सोचा उनकी मेहनत और लगन से उनके बच्चे आज भारतीय सेना में देश की रक्षा कर रहे हैं। छोटे से गांव से जो उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के सिंभावली ब्लॉक में आता है हवलदार प्रदीप कुमार ने भी समाज कल्याण इंटर कॉलेज बंगाली हापुड़ से इंटरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त की थी इंटरमीडिएट पास करने के बाद उनका चयन भारतीय सेना में हो गया उनकी पहली पोस्टिंग असम में हुई उन्होंने शपथ बेंगलुरु में ली। 2 वर्ष लेह लद्दाख में भी रहे। रांची पंजाब असम मेरठ उधमपुर अपनी नौकरी के 15 वर्ष इन्हीं प्रदेशों में रहे। उनकी नौकरी के अभी 8 वर्ष शेष बचे हैं इस समय उनकी पोस्टिंग उधमपुर प्रदेश में है प्रदीप कुमार एक बहादुर भारतीय सेना के जवान हैं प्रदीप कुमार हवलदार चार भाई बहन हैं वह सबसे छोटे हैं। प्रदीप कुमार को स्पेशल सर्विस मेडल मिलने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है लोगों ने प्रदीप कुमार हवलदार को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की देश व क्षेत्र व गांव का नाम रोशन किया है हवलदार प्रदीप कुमार से युवाओं को भी उन से प्रेरणा लेनी चाहिए वह भी कुछ ऐसा करें जिससे क्षेत्र और गांव का नाम रोशन कर सके।।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home