Kanpur Nehru Inter College : जमुनीपुर के विजय गौड़ लगभग 500 छात्र ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता ?

अनदेखी खबर . राजकुमार श्रीवास्तव संवाददाता फतेहपुर

Kanpur Nehru Inter College : जमुनीपुर के विजय गौड़ लगभग 500 छात्र ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता ?

  • मोती लाल नेहरू इण्टर कालेज जमुनीपुर प्रयागराज में दिनांक 09/10/2024 को आयोजित सम्भागीय युवक समारोह के दूसरे दिन प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा 1500,3000 मी0 दौड़ में मोती लाल नेहरू इण्टर कालेज जमुनीपुर के विजय गौड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ऊँची कूद जूनियर वर्ग में अभिषेक पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया शुभम शुक्ल ने गोला तावा भाला महर्षि दुर्वासा का छात्र प्रथम स्थान प्राप्त किया
Kanpur Nehru Inter College : जमुनीपुर के विजय गौड़ लगभग 500 छात्र ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता ?
Kanpur Nehru Inter College : जमुनीपुर के विजय गौड़ लगभग 500 छात्र ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता ?

Kanpur Nehru Inter College : जमुनीपुर के विजय गौड़ लगभग 500 छात्र ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता ?

  • त्रिकुद में सोनू बिन्द तिलक इण्टर कालेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इस प्रकार प्रतियोगिता में गोमती इण्टर कालेज प्रथम स्थान उप विजेता मोती लाल नेहरू इण्टर कालेज जमुनीपुर रहा तृतीय स्थान तिलक इण्टर कालेज रहा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण प्रधानाचार्य मेजर विमल कुमार उत्तम ने किया समारोह में 18 विद्यालय के लगभग 500 छात्र ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता के अंतिम दिन 10/10/2024 को माद्यमिक विद्यालयों के छात्राओं का एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा कार्यक्रम के छायांकन श्री आशुतोष कुमार सोनिया ने किया संचालन श्री प्रकाश नारायण मिश्र ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ0 उमेश प्रताप सिंह, डॉ0 विनय कुमार शुक्ल, उपेन्द्र कुमार वर्मा, खेल शिक्षक संजय कुमार, राम सागर,अरुण कुमार दुबे, समरेन्द्र प्रताप सिंह, राजीव शुक्ला, अमर पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
Kanpur Nehru Inter College : जमुनीपुर के विजय गौड़ लगभग 500 छात्र ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता ?
Kanpur Nehru Inter College : जमुनीपुर के विजय गौड़ लगभग 500 छात्र ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता ?

Kanpur Nehru Inter College : जमुनीपुर के विजय गौड़ लगभग 500 छात्र ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता ?

  • कानपुर में छत्रपति शाहूजी महाराज विवि में रिकॉर्ड रूम में रखे दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर फेल छात्र को पास करने के खेल का खुलासा हुआ है। मामले में एक कर्मचारी शक के दायरे में आया है। विवि के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देश पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। विवि में चल रहे इस खेल का खुलासा स्टूडेंट सपोर्ट सेल में मिले एक लावारिस लिफाफे से हुआ। कानपुर में छत्रपति शाहूजी महाराज विवि में रिकॉर्ड रूम में रखे दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर फेल छात्र को पास करने के खेल का खुलासा हुआ है। मामले में एक कर्मचारी शक के दायरे में आया है। विवि के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देश पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। विवि में चल रहे इस खेल का खुलासा स्टूडेंट सपोर्ट सेल में मिले एक लावारिस लिफाफे से हुआ। उसने इसकी सूचना एसएससी प्रभारी डिप्टी रजिस्ट्रार अंजलि मौर्या को दी। उन्होंने इसकी जांच प्रशासनिक अधिकारी से कराई। रजिस्ट्रार ने बताया कि जांच में पता चला कि पन्ने में बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र टेलीग्राफ रोड निवासी सैयद इकबाल हुसैन रिजवी के बेटे नेहाल हुसैन का पूरा रिकॉर्ड था। उसका रोल नंबर 0929871 और अंकों का पूरा विवरण था। जांच में इस पन्ने और ऑनलाइन चढ़े अंकों में अंतर मिला। मूल रिकॉर्ड के दस्तावेज में नंबरों को ओवरलैप कर उसे पास किया गया था जबकि वह फेल था।
Kanpur Nehru Inter College : जमुनीपुर के विजय गौड़ लगभग 500 छात्र ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता ?
Kanpur Nehru Inter College : जमुनीपुर के विजय गौड़ लगभग 500 छात्र ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता ?
  • हाई लेवल कमेटी का गठन कर जांच का आदेश
    सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जगदीश पाल लिफाफा लिए दिखा। पूछताछ में जगदीश ने अपनी गलती भी स्वीकार की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने हाई लेवल कमेटी का गठन कर जांच का आदेश दिया है। उनका कहना है कि जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Kanpur Nehru Inter College : जमुनीपुर के विजय गौड़ लगभग 500 छात्र ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता ?
Kanpur Nehru Inter College : जमुनीपुर के विजय गौड़ लगभग 500 छात्र ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता ?
  • ऐसे होता है खेल
    डॉ. अनिल ने बताया कि विवि में फेल हुए छात्रों को बैक पेपर की सुविधा दी जाती है। इसमें पास होने पर रिकॉर्ड रूम में रखे गए दस्तावेजों में उसके नंबरों को ओवरलैप किया जाता है। इसके बाद ऑनलाइन भी नंबर अपडेट कर दिए जाते हैं। इसी का फायदा उठाकर कर्मचारी नंबरों में हेरफेर करते हैं।
  • पहले भी सामने आ चुकी है अंकों की गड़बड़ी
    विवि में अंकों की गड़बड़ी करने का मामला नया नहीं है। इससे पहले भी नंबरों के हेरफेर में छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। विवि में वर्ष 2011-15 के दौरान बीएससी करने वाले गोरखपुर के बरगदवा निवासी छात्र संतोष कुमार गौड़ ने डिग्री के लिए आवेदन किया था। विवि की स्टूडेंट सपोर्ट सेल ने रिकॉर्ड का सत्यापन किया तो मामला संदिग्ध मिला। अंकतालिका और रिकॉर्ड में रखे दस्तावेजों के अनुसार प्रथम वर्ष के चार प्रश्नपत्रों में 96 अंकों की गड़बड़ी मिली। रिकॉर्ड से अंकतालिका में 96 अंक अधिक मिले थे।
Kanpur Nehru Inter College : जमुनीपुर के विजय गौड़ लगभग 500 छात्र ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता ?
Kanpur Nehru Inter College : जमुनीपुर के विजय गौड़ लगभग 500 छात्र ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता ?

  • एक बाबू को भी गिरफ्तार किया जा चुका है
    रिकॉर्ड में संतोष के प्रथम वर्ष में गणित द्वितीय में 17 अंक, भौतिक विज्ञान प्रथम में एक अंक, भौतिक विज्ञान द्वितीय में 16 अंक और रसायन विज्ञान प्रथम में पांच अंक थे। अंकतालिका में क्रमशः 37 अंक, 32 अंक, 34 अंक और 32 अंक मिले थे। संतोष ने एमजी कॉलेज ऑफ साइंस आर्ट एंड कल्चर, उन्नाव से बीएससी पास किया था। इस मामले में संतोष के साथ कॉलेज के एक बाबू को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

 

Mirzapur Fatehpur : दुष्कर्म के दो वांछित अपराधी गिरफ्तार पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी ?

Check Also

United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?

  अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़ United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *