Kept pleading : अतीक अहमद के बेटे अली को प्रयागराज से झांसी जेल भेजने की ये है वजह, सीएम योगी से भी लगा रहा गुहार ?
Kept pleading : अतीक अहमद के बेटे अली को प्रयागराज से झांसी जेल भेजने की ये है वजह, सीएम योगी से भी लगा रहा गुहार
Kept pleading : अतीक अहमद के बेटे अली को प्रयागराज से झांसी जेल भेजने की ये है वजह, सीएम योगी से भी लगा रहा गुहार ?
प्रयागराज:
माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को केंद्रीय कारागार नैनी से झांसी जिला जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में शासनादेश मंगलवार देर रात नैनी जेल में पहुंचा था। बुधवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे भारी सुरक्षा बल की मौजूदगी में अली अहमद को जिला जेल झांसी के लिए रवाना कर दिया गया।
अली अहमद ने 5 करोड़ की रंगदारी मामले में 30 जुलाई 2022 को कोर्ट में सरेंडर किया था। अली पर प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। 17 जून 2025 को अली की बैरक से कैश बरामद हुए थे। जेल प्रशासन के अनुसार उसके पास से 1,100 नकद मिले थे। डीआईजी जेल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने उसकी बैरक में छापेमारी कर कैश बरामद किया था। इस मामले में एक डिप्टी जेलर और एक हेड वॉर्डर को निलंबित किया गया था।
Kept pleading : अतीक अहमद के बेटे अली को प्रयागराज से झांसी जेल भेजने की ये है वजह, सीएम योगी से भी लगा रहा गुहार ?
अब और न सताया जाए: अली
अली अहमद ने मीडिया को दिए गए बयान में सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा गया कि अब और न सताया जाए। अली ने कहा कि जो हो गया वो हो गया अन्यथा सताया जा रहा है, मुख्यमंत्री बचा लें। अली ने कहा कि जब वह गृह जनपद की जेल में था तो किसी को भी मिलने नहीं दिया गया। अब वहां से भी 400 किमी दूर जेल में भेज दिया गया है।
जेल में खतरे की बात पूछे जाने पर अली ने मीडिया से कहा कि ये आप लोग बेहतर जानते हैं। अली ने कहा कि उसे जिस गाड़ी में लाया गया उसके छोटे से चैबर में छह लोग बैठे हुए है। अली ने कहा कि वह दिल्ली से कानून की पढ़ाई कर रहा था, उसे फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया गया। फिर जेल में रहते ही उस पर आठ और मुकदमे दर्ज हो गए।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना (प्रदेश प्रभारी) (मंडल प्रभारी) (जिला ब्यूरो प्रमुख) (जिला संवाददाता) (जिला क्राइम रिपोर्टर) (जिला मीडिया प्रभारी जिला) (विज्ञापन प्रतिनिधि) (तहसील ब्यूरो) (प्रमुख तहसील संवाददाता