Large vehicles : शामली का रिंग रोड तैयार, 17 मार्च के बाद चलने शुरू होंगे बड़े वाहन ?

शामली का रिंग रोड तैयार, 17 मार्च के बाद चलने शुरू होंगे बड़े वाहन..
शामली: कंडेला-टपराना बाईपास का कार्य 92 प्रतिशत पूरा हो गया है बाईपास का अवशेष आठ प्रतिशत कार्य अगले माह 17 मार्च तक पूरा हो जाएगा। 17 मार्च के बाद रोड का कार्य पूरा होजाएगा। जिसके बाद यहां से बड़े वाहन भी चलने शुरू हो जाएंगे और शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी। जिले में मेरठ-करनाल,पानीपत- खटीमा, दिल्ली-शामली, सहारनपुर बाईपास के कार्य पूरे हो चुके हैं। पानीपत-खटीमा और मेरठ- करनाल को जोड़ने वाले कंडेला- टपराना बाईपास का कार्य 16 फरवरी 2022 से चल रहा है। बाईपास का 92 प्रतिशत हो चुका है।
निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक पूरे बाईपास का आठ प्रतिशत कार्य बाकी है।टपराना गोलचक्कर के पास 200 मीटर बाईपास का लेपन कार्य, कंडेला में सर्विस लेन और कसरेवा खुर्द में उपरिगामी पुल को जोड़ने का कार्य बचा है। हिसार की कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर घनश्याम सिंह ने बताया कि कार्य अंतिम चरण में है। रोड पूरी तरह से शुरू होने के बाद शामली शहर के बाहर से भारी वाहन हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड के लिए निकल जायेंगे।

शहर में जाम नहीं लगेगा। 17 मार्च के बाद शुरू होने की उम्मीद है कौन कहां से जाएगा कुरुक्षेत्र करनाल से आने वाले वाहन टकराना से साइन धाम शामली तहसील से होकर मुजफ्फरनगर बिजनौर हरिद्वार ऋषिकेश सहारनपुर आएंगे करनाल से मेरठ जाने वाले वाहन शामली तहसील और सिभांलका से होकर जाएंगे पानीपत से मेरठ जाने के लिए करना होकर कंडेला बलवा बाईपास सिभांलका होकर जाएंगे बलवा बाईपास से बड़ौत बागपत दिल्ली और हिसार और रोहतक जाने के लिए शामली से बलवा होकर पानीपत खटीमा मार्ग से पहुंचेंगे शामली में सिर्फ शहर के वहां पहुंचेंगे..
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/homea