liver : पहाड़ों पर आसमानी कहर, जम्मू में अबतक 54 मौतें, उत्तराखंड-हिमाचल में कई घर जमींदोज, तबाही देख कांप जाएगा कलेजा

पहाड़ी राज्यों पर बारिश कहर बनकर बरस रही है.
- जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश-भूस्खलन के चलते हुई घटनाओं में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. सैकड़ों लोग लापता हैं. इस आसमानी आफत ने कई लोगों के आशियाने उजाड़ दिए और उन्हें बेघर कर दिया. किसी से उसका बेटा छीन लिया तो किसी बच्चे से उसकी मां छीन ली. जम्मू-कश्मीर में अब तक बारिश-भूस्खलन से 54 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, उत्तराखंड में शुक्रवार को ही 6 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ हिमाचल के चंबा में 10 लोगों की जान चली गई है.
- जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन ने हालात बेहद गंभीर बना दिए हैं. रामबन जिले के राजगढ़ क्षेत्र में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अचानक आई बाढ़ में कई मकान जमींदोज हो गए. कुछ घर बाढ़ के तेज पानी में बह गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं रियासी के माहौर इलाके में भूस्खलन से बड़ी तबाही हुई, जहां पहाड़ का मलबा एक घर पर गिरने से सात लोगों की जान चली गई. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.