Make the slogan of Jai Hind a weapon: सिपाही बाहरी दुश्मन से लड़ेगा जय हिन्द के नारे को हथियार बनाए
सिपाही बाहरी दुश्मन से लड़ेगा , तुम अंदरूनी दुश्मन से लड़ो – कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी 8 अगस्त 2024 , नगर निगम बालिका विधालय , साहिबाबाद – आज यहाँ कारगिल के शहीदों के सम्मान मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया | राष्ट्रीय सैनिक संस्था की गाजियाबाद इकाई की महिला विंग की जिला अध्यक्षा श्रीमती राज शर्मा ने इस कार्यक्रम मे नगर निगम बालिका विधालय की प्रधानाचार्य जी श्रीमती मीना वर्मा , तमाम अध्यापिकाओ और छात्राओ का अभिनंदन किया और उन्हे बताया की सरहद पर तैनात सिपाही और आप के बीच मे मौजूद सेवा निवृत सिपाही तादाद से ज्यादा आदर और स्नेह के हकदार है | ये वो सिपाही है जो शहीद हों , सेवारत हों या सेवा निवृत हों , जिन्होंने लंबे समय तक मौत और दुशमन का सामना किया है |
Make the slogan of Jai Hind a weapon: सिपाही बाहरी दुश्मन से लड़ेगा जय हिन्द के नारे को हथियार बनाए
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए बताया की पाकिस्तान हो या चीन हो या दोनों हों , उनसे निपटने मे हम सक्षम है | हमारे नागरिकों की भी जिम्मेदारी बनती है की वो देश मे छुपे हुए गद्दारों को चिन्हित करें , बेइज्जत करें और समय आने पर उन्हे दंड भी दें | इसके लिए निम्नलिखित बातों की आवश्यकता है :
Make the slogan of Jai Hind a weapon: सिपाही बाहरी दुश्मन से लड़ेगा जय हिन्द के नारे को हथियार बनाए
1. जय हिन्द के नारे को हथियार बनाए – सार्वजनिक स्थानों पर गुड मॉर्निंग , आदाब अर्ज , सत श्री आकाल , नमस्ते को इज्जत के साथ अवकाश देकर पूरी श्रद्धा , प्रेम और विश्वास के साथ “जय हिन्द” बोले और जय हिन्द बुलवाए | जय हिन्द बोलने की तीव्रता और आवृति इतनी हो की यह एक निहथे व्यक्ति का हथियार बन जाए |
2. सामुहिक बहिष्कार – आज सब जानते है की आपके मोहल्ले मे बेईमान कौन है ? गुंडा कौन है ? सांप्रदायिक जहर कौन फैला रहा है ? आप जानते है आज बंगलादेश मे क्या हो रहा है ? इसलिए ऐसे लोगों का मिलकर और राष्ट्रीय सैनिक संस्था की टोपी पहनकर सामुहिक बहिष्कार करें | जैसे ही कट्टर गुंडा मवाली दिखाई देता है आप चार व्यक्ति भी यदि उसे देखकर एक साथ थूक देंगे तो उसे कई दिन नींद नहीं आएगी |
दुनिया मे कोई चीज निशुल्क नहीं है | आजादी को कायम रखने के लिए हर व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी होगी | शिकायत कमजोर आदमी करते है | आप सशक्त है , युवा है और ऊर्जावान है | देश मे एक अच्छा बदलाव लाने के लिए उपरोक्त कदम उठाओ |
इस अवसर पर श्रीमती अंजू शर्मा , ऋचा भदौरिया , नमिता भल्ला , सीमा कुशवाह , भारती शर्मा , मोनिका गोयल , मधु बंसल , स्वाति बंसल ने भी देश भक्ति के कार्यक्रमों मे भाग लिया |