Mining mafia : अवैध खनन के लिए पुलिस कर रही है वसूली, खनन माफिया से मिलीभगत का वीडियो आया सामने

सहारनपुर :
- बता दें कि सहारनपुर के डीएम मनीष बंसल ने अगस्त में ही अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए थे। डीएम ने खनन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें बनाने और निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए थे। यानी जिले में कहीं भी अवैध खनन और अवैध खनन परिवहन पर अंकुश लगाने को कहा गया था। लेकिन थाना चिलकाना क्षेत्र में न सिर्फ पुलिस की सह पर अवैध खनन हो रहा है, बल्कि खनन माफिया भी बेखौफ होकर अवैध खनन का परिवहन कर रहे हैं। जहां पथेर पुलिस चौकी प्रभारी खुलेआम खनन माफिया से सुविधा शुल्क मांग रहे हैं। यानी अवैध खनन सामग्री से भरे वाहनों को पास कराने के लिए प्रति वाहन सौदेबाजी कर रहे हैं। वहीं खनन माफिया या उनके गुर्गे वाहनों के नंबर लिखवा रहे हैं।

पुलिस और खनन माफिया का यह गठजोड़ तीसरी आंख में कैद हो रहा है।
- जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 5 मिनट 41 सेकंड का है। जिसमें सफेद शर्ट पहने एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा है और उसके आसपास कई लोग खड़े हैं। कुर्सी पर बैठा व्यक्ति रजिस्टर में एंट्री कर रहा है। इसी बीच वहां मौजूद एक व्यक्ति पूछता है कि कितने वाहन हैं? जवाब मिला कि हमारे पास 9 वाहन हैं।
- इसके बाद एक शख्स पुलिसवाले के पास जाता है और ट्रकों के नंबर बताने लगता है। जिसमें उसने 7549, 1303, 6833, 0389, 7324, 98097, 8549, 1848 बताए। तब पुलिसवाले ने कहा कि दिन में पूरी लिस्ट बना लो। गाड़ियों के नंबर लिखते हुए पुलिसवाला कहता है कि मुझे बताओ कि ये रोज किस समय जाएंगे।
- शख्स को दिन में पूरी लिस्ट बनाकर रखनी चाहिए। इसके बाद पीछे से एक शख्स कहता है कि जब भी ट्रक आएंगे तो नंबर लिख दिए जाएंगे। इसके बाद एक शख्स पुलिसवाले से कहता है- 9 गाड़ियां हैं चौकी इंचार्ज, कोई दिक्कत नहीं होगी, तब वह कहता है- मेरे पास पैसे कम हैं, मैं सिर्फ एंट्री फीस दे रहा हूं।
- इसके बाद वह 20 नोट गिनकर देता है और कहता है ये 20 हैं, इनकी कीमत कितनी होगी? तभी पीछे से आवाज आती है कि ये 24,500 रुपये हैं। इसके बाद इंस्पेक्टर सारे पैसे हाथ में लेकर गिनने लगता है। पैसे गिनने के बाद माफिया वाला कहता है चलो चलते हैं। तभी पीछे से कोई कहता है हाँ चलो, दे दो, नाम लिख दो सहदेव।
- आखिरकार 2500 रुपये प्रति ट्रक एंट्री पर सौदा तय हुआ। इस पूरे मामले पर एसपी सिटी व्योम बिंदल का कहना है कि वीडियो सामने आया है। वीडियो की जाँच की जा रही है। जो भी पुलिसकर्मी या अधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए भी कार्रवाई की जाएगी।News Editor- (Jyoti Parjapati)सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7qYouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNewsFacebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_cअनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता