Mirzapur Fatehpur : दुष्कर्म के दो वांछित अपराधी गिरफ्तार पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी ?
- थाना सदर बाजार, थाना जनकपुरी, थाना फतेहपुर, थाना मिर्जापुर, थाना चिलकाना एवम थाना रामपुर मनिहारान से बड़ी खबर थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़ा नशा कारोबारी,10 ग्राम अवैध स्मेक बरामद थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी दो बड़ी कार्रवाई, दुष्कर्म के दो वांछित अपराधी गिरफ्तार थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम की भी दो शातिर वारंटियों पर जबरदस्त कार्रवाई, दोनों ही गिरफ्तार थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,110 ग्राम अवैध चरस के साथ नशा कारोबारी गिरफ्तार थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को भी मिली बड़ी सफलता,शराब तस्कर 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने माननीय के आदेशों निर्देशो के बाद पकड़े तीन शातिर वारंटी एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते पुलिस की अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रामकुमार गौतम ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान आवास विकास शाकुम्भरी विहार कालोनी चौराहे से एक नशा तस्कर लोकेश कुमार पुत्र इन्द्रेश कुमार निवासी ग्राम छपरैडी थाना गागलहेडी को 10 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।
Mirzapur Fatehpur : दुष्कर्म के दो वांछित अपराधी गिरफ्तार पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी ?
- पकड़ा गया यह नशा कारोबारी काफी पहले से स्मेक बेचने का काम करता है,जिसपर पुलिस की भी निगाह थी,और जिसे आज इंस्पेक्टर सुबे सिंह की पुलिस टीम ने अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर प्रेमराज सिंह ने भी आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शादी का झांसा देकर रेप की घटना को अंजाम देकर फरार हुए एक वहशी दरिंदे आबिद पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम छजपुरा को छज्जपुरा में ही छापेमारी करते हुए किया गिरफतार।आपको बता दें,कि अभियुक्त आबिद सितम्बर माह में रेप की घटना को अंजाम देते ही फरार हो गया था,जिसे इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम ने पकड लिया।जबकि इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रेमराज सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक रेपकांड के आरोपी साहिल पुत्र खुशनुर निवासी ग्राम बेरी भलस्वा थाना गागलहेडी को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस युवक पर एक युवती का आरोप था,कि इसने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देते हुए अश्लील विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी देने एवम वायरल कर देने के बाद पीड़ित इस युवती ने युवक के विरुद्ध थाना जनकपुरी मे दुष्कर्म का मामला पंजीकृत कराया था,जिसके बाद पुलिस ने इस वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी कर लिया।
Mirzapur Fatehpur : दुष्कर्म के दो वांछित अपराधी गिरफ्तार पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी ?
- और यही नहीं थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक यमुना प्रशाद एवम सौरभ यादव ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद दो शातिर वारंटियों मुकेश पुत्र प्रकाशा निवासी ग्राम गंगाली एवम इकबाल उर्फ बुल्ली पुत्र मकसूद निवासी ग्राम कमेशपुर को किया गिरफतार।जबकि थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोनू कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान कासमपुर पुलिया के पास से एक चरस कारोबारी सलमान पुत्र दाऊद निवासी ग्राम आलमपुर आबादपुर को 110 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।पकड़ा गया यह चरस कारोबारी सलमान काफी समय से नशा तस्करी के धंधे में लिप्त था,जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।इसके अलावा थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजीव यादव ने अपनी सहयोगी पुलिस टीम के सहयोग से आज चेकिंग के दौरान निर्माणधीन टंकी से आगे संगमौर की और जाने वाले रास्ते से एक बड़े शराब माफिया कर्मवीर पुत्र सलौकी निवासी ग्राम पठैड को 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आनन्द पोसवाल एवम राधेश्याम ने अपनी बड़ी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए तीन शातिर वारंटियों बाबर पुत्र जमील,शाहिद पुत्र जमील दोनों ही निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान एवम नसीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी कस्बा अम्बेहटापीर थाना नकुड को किया गिरफतार।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
Drug Administration: कुट्टु का आटा (खुला) एवं मिश्री का एक एक नमूना संग्रहित किया गया ?