Missing in the middle : फतेहपुर जनपद में प्रधानमंत्री सड़क योजना से जिस सड़क का निर्माण कार्य शुरू बीच में छोड़ कर लापता ?

Missing in the middle : फतेहपुर जनपद में प्रधानमंत्री सड़क योजना से जिस सड़क का निर्माण कार्य शुरू बीच में छोड़ कर लापता ?

Missing in the middle : फतेहपुर जनपद में प्रधानमंत्री सड़क योजना से जिस सड़क का निर्माण कार्य शुरू बीच में छोड़ कर लापता ?
Missing in the middle : फतेहपुर जनपद में प्रधानमंत्री सड़क योजना से जिस सड़क का निर्माण कार्य शुरू बीच में छोड़ कर लापता ?
  • एक तरफ एक्सप्रेसवे बन रहे थे, फतेहपुर जनपद में प्रधानमंत्री सड़क योजना से जिस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ, बीच में छोड़ कर लापता हो गए। यदि किसी को मिले, विकासभवन के बैठे साहबजादे, जिनके कंधे पर प्रधानमंत्री सड़क योजना का दायित्व निर्वहन करने की जिम्मेदारी दी गई,वह विकास भवन के वातानुकूलित कक्षों में बैठ कर कागजी सड़क बनाने में माहिर हैं।
    किसानों ने खेतों से मिट्टी निकाल कर रोड में डाल दिया, आज गांव के लोग निकल भी नहीं पा रहे।
    जब इनको परमीशन नहीं मिली थी, यह बोर्ड लगाने वाले कौन होते है?
  • यमुना तटीय क्षेत्र आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, रोड बनाने वाली कंपनी कहाँ गायब हो गई?
    यह सवाल पूछना होगा, विकास भवन में बैठ कर लग्जरी गाड़ी से तुम तो अपने घर पहुंच जाते हो, दूसरे गांव का रास्ता खोद के डालने का आधिकार किसने दिया था? भ्रष्टाचार में लिप्त विभाग परमीशन का रोना रो रहा, शर्म करो। नहर विभाग का ऑफिस कितनी दूर है? आज आठ महीने से कागज नहीं पहुंचा, कागज भेजा भी गया, जानबूझ कर गलत फॉर्मेट में भेजा गया, ऐसे विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिए, या फिर धन के बन्दर बाट का हिस्सा सही ढंग से मिल नहीं पा रहा, आखिर काम शुरू ही क्यों किया?
  • यदि मुख्यमंत्री पोर्टल या सूचना के अधिकार से पूछा भी जाता है, तो विभाग द्वारा गोलमोल जवाब साहित्यिक हिंदी में दिया जाता है। इनको नेशनल अवार्ड मिलना चाहिए, हिन्दी से जवाब लिखते है।
    समझने के लिए इनके रिटायरमेंट का इंतजार करना पड़ेगा, जब ये इस विभाग से रुकसत कर चुके होगे।
    खागा तहसील जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश विजयीपुर ब्लाक ग्राम पंचायत रामपुर के मजरे मदतअलीपुर टूटहवापुर से वाया बहियापुर पतरियनडेरा रघुवरडेरा शिवप्रसाद थूरियानी संपर्क मार्ग रायपुर भसरौल।
    प्रधानमंत्री सड़क योजना द्वारा सड़क बनाने वाले ही लापता हो गए।
    शीघ्र अतिशीघ्र इनको ढूंढने के लिए सरकारी सहायता ली जाएगी, इनके लगे बोर्ड भी इनके ऑफिस में लगवा दिए जाएंगे।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Shriman police adhikshakJaunpur निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 09 पुलिस कर्मियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई

Shriman police adhikshakJaunpur निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 09 पुलिस कर्मियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई

जिला ब्यूरो चीफ एहतेशाम खान जौनपुर Shriman police adhikshakJaunpur निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *