Narendra Modi book : माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने किया भारतवर्ष की स्वर्णाभा नरेंद्र मोदी पुस्तक का विमोचन

मोदी जी हिंदुत्व के साथ-साथ विकास और न्यायप्रियता की अद्वितीय मिसाल: श्री रमेश चन्द्र तोमर
- गाजियाबाद। पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, नेहरू नगर, गाजियाबाद में विकसित भारत—विकसित उत्तर प्रदेश @2047 हेतु ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ के लिए सुझाव आमंत्रण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही पूर्व सांसद श्री रमेश चन्द्र तौमर द्वारा लिखित पुस्तक ‘भारतवर्ष की स्वर्णाभा नरेन्द्र मोदी’ का विमोचन कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश का जनपद में आगमन हुआ। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, विभागीय अधिकारियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया गया। इस दौरान 12 सेक्टरों की प्रदशर्नी जो विभागों द्वारा लगाई गयी थी, का माननीय मुख्यमंत्री जी ने अवलोकन किया। मंच पर श्री रमेश चन्द्र तोमर ने श्रीराम मंदिर एवं श्रीमहंत नारायण गिरी, जनप्रतिनिधियों, पुलिस कमीश्नर जे0रविन्द्र गौड़ व जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत व सम्मान किया।
माननीय मुख्यमंत्री सहित मंचाशीन अतिथियों कैबिनेट मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा,
- श्री नरेंद्र कश्यप राज्य मंत्री, श्री अतुल गर्ग सांसद गाजियाबाद, श्री राजकुमार सागवान सांसद बागपत, श्रीमती सुनीता दयाल महापौर गाजियाबाद, श्रीमती ममता त्यागी जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री संजीव शर्मा विधायक सदर, श्री अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर, श्री नंदकिशोर गुर्जर विधायक लोनी, श्री धर्मेश तोमर विधायक धौलाना, श्री अनिल अग्रवाल पूर्व राज्यसभा सांसद, श्री धर्मेंद्र भारद्वाज एमएलसी, श्री सतेंद्र सिसोदिया क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा, श्री मयंक गोयल महानगर अध्यक्ष भाजपा, श्री चैनपाल सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा, श्री रमेश चंद्र तोमर पूर्व सांसद, श्री महंत नारायण गिरी सहित अन्य मंचाशीन अतिथियों द्वारा पुस्तक का विमोचन किया गया। इस दौरान विकसित भारत—विकसित उत्तर प्रदेश@2047 के उपलक्ष में हिंदी भवन गाजियाबाद में 9—10 सितंबर को हुए कार्यक्रम की एक शॉर्ट वीडियो भी दिखाई गई।
पूर्व सांसद श्री रमेश चन्द्र तोमर ने कहा कि
- मित्रों, नरेंद्र मोदी जी आज केवल भारत के ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने अपने जीवन में अनेकों असाधारण कार्य किए हैं। मैं तो मानता हूँ कि वे इस धरती पर एक अवतार बनकर आए हैं, जिन्हें ईश्वर ने सभी समस्याओं का समाधान करने का उत्तरदायित्व सौंपा है। इस पुस्तक में मैंने उनके इन्हीं असाधारण कार्यों और उनके विराट व्यक्तित्व का चित्रण करने का प्रयास किया है। चाहे धारा 370 का कलंक मिटाना हो, चाहे पाकिस्तान पर निर्णायक प्रहार करने वाला ऑपरेशन सिंदूर हो, या फिर देश को आर्थिक कठिनाइयों से उबारकर विकसित भारत के सपने की ओर अग्रसर करना हो—मोदी जी ने हर क्षेत्र में अपने संकल्प और साहस से इतिहास रचा है। इस पुस्तक में नरेंद्र मोदी जी की एक कर्मयोगी के रूप में जीवन यात्रा को प्रस्तुत किया गया है। वहीं उनकी माँ के प्रति उनका अटूट प्रेम, जनता-जनार्दन के प्रति सम्पूर्ण समर्पण, और राष्ट्रहित के लिए निरंतर तपस्या—इन सबका उल्लेख इसमें मिलेगा। वे कैसे प्रकृति के दूत हैं
Narendra Modi book : माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने किया भारतवर्ष की स्वर्णाभा नरेंद्र मोदी पुस्तक का विमोचन ?
यह उल्लेख पुस्तक में है ,
- तो धर्म रक्षार्थ उनके अवतार की तार्किक व्याख्या भी पुस्तक में है। कलियुग में राम का हनुमान बनकर भव्य मंदिर का निर्माण कराने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ईश्वर के दूत हैं यह अभिव्यक्ति भी इस पुस्तक में तर्कसंगत तरीके से की गई है। उनमें विवेकानंद की छाप दिखती है तो कभी वे स्वयं से ही प्रतिस्पर्धा करते दिखते हैं। इस पुस्तक में कुछ भी अनायास नहीं लिखा गया है । बल्कि प्रधानमंत्री जी के बारे में अगर किसी उपमा का भी प्रयोग किया गया है तो उसके पीछे ठोस तर्क का उल्लेख इस पुस्तक में है। मोदी जी जितने सहज और सरल हैं, उतने ही दृढ़ और अटल इरादों के धनी भी हैं। यह उनके निर्णयों से झलकता है। मैंने उनके व्यक्तित्व और कर्तृत्व के इन सभी आयामों को इस पुस्तक में बुनने का प्रयास किया है। आज पूरी दुनिया में सम्मान हासिल कर रहे नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व हम सबको कैसे प्रेरित करता है यह विवरण इस पुस्तक में पढ़ने को मिलेगा। मैं मानता हूँ कि यह पुस्तक राजनीति के विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शासन-प्रशासन से जुड़े अधिकारियों और उन सभी लोगों के लिए एक संदर्भ-ग्रंथ का कार्य करेगी जो हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व और कार्यों को गहराई से समझना चाहते हैं।
मित्रों, यह भी मेरा सौभाग्य है कि
- मोदी जी जैसे महान व्यक्तित्व पर लिखी गई इस पुस्तक का विमोचन योगी आदित्यनाथ जी कर रहे हैं। क्योंकि मेरा मानना है कि यदि नरेंद्र मोदी जी की विरासत को आगे संभालने की क्षमता इस देश में किसी के पास है तो वह केवल और केवल योगी आदित्यनाथ जी के पास है। मोदी जी की तरह ही योगी जी ने भी बहुत कम उम्र में परिवार के मोह को त्यागकर पूरे देश को अपना परिवार बना लिया। उन्होंने हिंदुत्व के साथ-साथ विकास और न्यायप्रियता की अद्वितीय मिसाल प्रस्तुत की है। आज अपराधी उनके नाम से थर्राते हैं और जनसामान्य गर्व का अनुभव करता है कि हमारे पास इतना सशक्त और निष्कलंक नेतृत्व है। आज पूरा देश नरेंद्र मोदी जी और योगी आदित्यनाथ जी की जोड़ी की चर्चा करता है।
- भारतीय जनता पार्टी में यदि मोदी जी के बाद किसी नेता की पूरे देश में अपार लोकप्रियता और जन-आकर्षण है तो वे हमारे महाराज योगी जी हैं। अतः आज का यह अवसर केवल पुस्तक विमोचन का नहीं है, बल्कि एक ऐतिहासिक क्षण है—जब नरेंद्र मोदी जी जैसे यशस्वी युगपुरुष पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन और योगी आदित्यनाथ जी जैसे महान संत और सबसे सफल मुख्यमंत्री जी का आशीर्वाद एक साथ मिल रहा है।
अंत में, मैं पुनः योगी जी महाराज को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूँ और आशा करता हूँ कि यह पुस्तक हमारे देशवासियों को नरेंद्र मोदी जी के विराट व्यक्तित्व और राष्ट्रनिर्माण के उनके संकल्प से जोड़ने का माध्यम बनेगी।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता